भरतपुर,यश अग्रवाल एवं उनकी टीम ने शनिवार को गांव जाटौली घना में नुक्कड सभा की और ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर गांव की समस्याएं सुनी। जिसमें ग्रामीणों ने मोक्षधाम,पेयजल,गन्दा पानी निकास,पोखर की चारदीवारी का अभाव,आवादी के जर्जर रास्ता ,बिजली, बेरोजगारी आदि के मुद्दे उठाए तथा राज्य सरकारी के प्रति नाराजी प्रकट की।

यश अग्रवाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाटौली घना गांव की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है,आज गांव की हालत देख कर और ग्रामीणों की दर्द भरी आवाज को सुन कर मुझे बहुत दुःख हुआ।

उन्होने कहा कि चम्बल पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा,ग्रामीण पीने के पानी का संकट झेल रहे है,जो इधर-उधर से पीने का पानी लाकर पी रहे है। उन्होने कहा कि राज्य की सरकार के गुजरे साढे चार साल के शासन में भष्ट्राचार,पेपरआउट, मंहगाई,बेरोजगारी, अपराध, लूटपात, हत्या, दुष्कर्म, महिला उत्पीडन आदि का ग्राफ बढा,जिसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

राज्य की सरकार को सबक सिखाने के लिए इसी साल में होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट से जवाव देकर उखाड फेंके। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश-विदेश में बढती लोकप्रियता को देख गैर भाजपा दल तथा उनके नेता चिन्तित है,उन्हे चिन्ता है कि राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी की नही। जनता की नजर में गैर कांग्रेस दल(भाजपा) की छबि अच्छी बनती जा रही है।

उन्होने कहा कि राजस्थान का युवा बेरोजगार है और महिलाए असुरक्षित है,जो युवाओं के हित में कार्य नही करे और उन्हे सुरक्षा व रोगजार नही दे सके,ऐसी सरकार को कुर्सी छोड देनी चाहिए। उन्होने कहा कि राजस्थान की वर्तमान हालत एवं युवाओं की बेरोजगारी की दशा तथा भष्ट्राचार, पेपर आउट, मंहगाई, बेरोजगारी,अपराध, लूटपात, हत्या, दुष्कर्म, महिला उत्पीडन आदि को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पद छोड देना चाहिए।

संवाददाता- आशीष वर्मा