भरतपुर शहर में रीको रोड पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 73 करोड़ 34 लाख रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिस पर तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव का आभार व्यक्त किया है डॉ गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में 2600 करोड़ की लागत से प्रदेश के विभिन्न शहरों में सड़क एवं रेलवे ओवरब्रिज आदि के निर्माण की घोषणा की थी। जिसमें भरतपुर शहर में रीको रोड पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल था। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र के गुजरने वाले वाहनों को आवागमन की सुविधा एवं समय की बचत हो सकेगी । इसके अलावा इस ओवरब्रिज के बनने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
संवाददाता- आशीष वर्मा