भरतपुर 16 जुलाई। राधिका ग्रुप द्वारा रविवार को राज गार्डन मैरिज होम में आयोजित हुये आया सावन झूम के तीज महोत्सव का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एवं श्रीमती मंजू गर्ग ने समापन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेयता प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
समापन के अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर में पहली बार महिलाओं का इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जिसमें महिलाओं को अपनी विभिन्न कलाओं एवं प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि महिलाओं में आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना और अधिक मजबूत हो सके।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से भरतपुर का सांस्कृति माहौल अधिक सजीव दिखाई देता है। उन्होंने आयोजन कर्ताओं को बधाई भी दी तथा कार्यक्रम के दौरान स्टाइलिस लेडी, ओल्ड इज गोल्ड एवं सावन क्यून प्रतियोगिताओं की रनर व विनर प्रतिभागी विजेयताओं को पुरूस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की संचालिका नन्दनी गौतम को भी सम्मानित किया गया।
संवाददाता- आशीष वर्मा