भरतपुर, 16 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार प्रातः 9 बजे मोटरसाइकिल एवं स्कूटर रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से शपथ दिलाकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|
मोटरसाइकिल एवं स्कूटर रैली कलेक्ट्रेट परिसर से बिजलीघर चौराहा होते हुए आरबीएम हॉस्पिटल, रैड क्रॉस सर्किल, कुम्हेर गेट, हीरादास सर्किल, काली बगीची चौराहा, बिजलीघर होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट परिसर तक मोटरसाईकिल रैली निकाली गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना व चुनाव को लोकतंत्र में उत्सव के रूप में मनाने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 तक जो भी पात्र 18 वर्ष का हो चुका है वह मतदान के लिए योग्य है और उसे पूरी चुनावी प्रक्रिया से गुजर ना चाहिए चाहे इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना हो या मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करना हो।
इससे पूर्व जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में 80% से ज्यादा वोट प्रतिशत अर्जित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए लगातार मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन व्हीकल, ईडी सी के माध्यम से लोगों में ईवीएम एवं चुनाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करी की जो भी अट्ठारह वर्ष से ऊपर के नागरिक हैं वह वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं साथ ही अपने आस-पड़ोस के 18 वर्ष से अधिक मतदाताओं को भी वोटर लिस्ट से जुड़वाने का प्रयास करें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाएं, विकलांग लोग, कमजोर जनजातीय समूह, ट्रांसजेंडर, बेघर हो चुके मतदाताओं को अधिक से अधिक मात्रा में चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपील करी।
कार्यक्रम में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस, चुनाव शाखा के अधिकारी एवं कार्मिक रैली में शामिल हुए। कॉलेज एवं स्कूलों के विद्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है एवं जिनके पास ड्राईविंग लाईसेंस है, वे भी अपने वाहन के साथ हेलमेट लेकर रैली में भाग लेते हुए नजर आए।
REPORTER- ASHISH VERMA