13 जुलाई 2023 को आम आदमी पार्टी के संगठन निर्माण को आगे बढ़ाते हुए भरतपुर शहर मे आज मीटिंग का आयोजन हुए। जिसमे भरतपुर के सैन समाज ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा का समर्थन किया। मीटिंग में सैन समाज के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे एवं संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया।
सभी ने एक स्वर में आगमी चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन और समय देने की घोषणा की इसके अलावा मीडिया प्रभारी मुकेश महरावर ने पार्टी की रीति नीति से सभी को अवगत करवाया मुकेश महरावर ने बताया कि आगामी चुनावों में पार्टी सभी 200 विधानसभाओं में मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
मुकेश महरावर ने सबसे अपील की आगामी चुनावों में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट करे, बच्चों को बेहतर रोजगार परख शिक्षा मिलेगी और रोजगार मिलेगा तभी परिवार और समाज आगे बढ़ सकता है, कांग्रेस बीजेपी को 70 सालों से मोका मिल रहा है और इतने समय मे भी बुनियादी सुविधाओं का कोई अता पता नहीं है, इसलिए एक मोका केजरीवाल को देने की अपील की और ताकि ईमानदार सरकार बने और लोगों को जो सुविधाए अब तक नहीं मिली वो मिल सके।
मुकेश महरावर ने कहा कि आज गहलोत सरकार रोज नए झुनझुने दे रही है सारी घोषणाएं दिल्ली सरकार की है, कांग्रेष अपना कुछ नहीं है, 4 साल एसी में सोती रही सरकार, अब चुनाव आए तो फिर आ गएजनता से आम आदमी पार्टी को समर्थन करने की अपील की गई।
इस मीटिंग में मीडिया प्रभारी मुकेश महरावर, जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी) ठाकुर प्रभु दयाल, बृजेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रताप मैनेजर, सुखबीर रिठोटी भगत जी आदि ने अपने विचार रखे। इसके अलावा सैन समाज के कई गणमान्य लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता सामिल हुए।
संवाददाता- आशीष वर्मा