भरतपुर,समाजसेवी यश अग्रवाल एवं उनकी टीम ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपला,हथैनी,नगला हथैनी आदि गांवों का दौरा नुक्कड सभाएं की और ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर गांव की समस्याएं सुनी,जिसमें चम्बल पेयजल पानी,सडक,बिजली,चिकित्सा,शिक्षा,यातायात साधन आदि के मुददे छाए रहे। ग्रामीणों ने उक्त मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं की राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और गैर भाजपा दलों सहित गहलोत सरकार के प्रति नाराजी प्रकट की।
समाजसेवी यश अग्रवाल ने कहा कि कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को चम्बल पेयजल योजना का अभी तक पानी नही मिला। जनता आज भी चम्बल के पानी का इन्तजार कर रही है। कई गांवों के लोगों ने चम्बल पेयजल योजना के तहत पीने के पानी को नल कनेक्शन को आवेदन किए और पैसा भी जमा करा दिया,उसके बाद भी नल में पानी नही आया। उन्होने कहा कि नल कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूलना और नल में पानी नही देना,ये राज्य सरकार की विफलता साबित हो रही है।
उन्होने कहा कि जो पीने को पानी नही दे सके,उस सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक गांव-गांव और घर-घर पीने के पानी को नल जल मिशन योजना देश में लागू की और देश के अनेक राज्यों में अस्सी प्रतिषत घरों तक पानी पहुंच गया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार इस योजना की तरफ कम ध्यान देकर राजनीति कर रही है। जो उक्त योजना के पैसा का हड़प रही है। उन्होने कहा कि भरतपुर निधान सभा क्षेत्र में पेयजल की आवश्यक के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने घरेलू बिजली कनेक्शन पर 100 यूनिट बिजली फ्री का वायदा किया,जिसका मंहगाई राहत कैम्प माध्यम से जनता में प्रचार-प्रसार किया और जनता को उसका प्रमाण पत्र भी सौंपे,आज तक किसी भी उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री में नही मिली,ये क्या है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का काम केवल असत्य बोलना और जनता को गुमराह कर कुर्सी प्राप्त करना। उन्होने कहां कि केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से देश की जनता प्रभावित है,केवल दुःखी है,तो गैर भाजपा दल के नेता।
उन्होने गांव हथैनी,पीपला,नगला हथैनी के रास्तों की हालत देख एवं ग्रामीणों की दर्द भरी समस्याओं को सुनकर चिन्ता प्रकट की। साथ ही गांव हथैनी के मोक्षधाम की हालत पर भी चिन्ता प्रकट की। इस अवसर पर उक्त गांवों के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधी सहित युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने साफा बंधकर,पुष्प माला पहनाकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा