भरतपुर 13 जुलाई। देवस्थान विभाग द्वारा सावन मास में भरतपुर में सिरकी वाले हनुमान मन्दिर से बिहारी जी मन्दिर तक देव दर्शन पदयात्रा आयोजित हुई। जिसमें देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अलावा देवस्थान विभाग, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों सहित शहर के धर्मप्रेमी लोग भारी संख्या में शामिल थे देवदर्शन पदयात्रा के बिहारी जी के मन्दिर पर हुई।
समापन के अवसर पर देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मन्दिरों की मरम्मत एवं आकर्षक साज सजा कर आम लोगों से परिचत कराने का जो बीडा उठाया है इसी के तहत राज्य में मन्दिर संस्कृति एवं स्थापत्य कला से रूबरू कराने के लिए देव दर्शन पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि धर्म प्रेम व भाई चारे का संदेश देता है। इसी संदेश को और अधिक मजबूत करने के लिये पदयात्राओं में सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री की 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिये लगाये जा रहे मंहगाई राहत स्थाई शिविरों में आवश्यक रूप से पंजीयन करायें। उन्होंने मन्दिरों के किरायेदारों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का विश्वास भी दिलाया।
समापन के अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि देव दर्शन पदयात्राओं के माध्यम से युवा पीढी को भारतीय संस्कृति, विरासत एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में जो प्यार व भाईचारे का संदेश दिया है इसी संदेश के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि धर्म मानव कल्याण व सदाचार पर चलने का मार्ग बताता है। इसी मार्ग पर वर्तमान में चलने की आवश्यकता है।
उन्होंने मन्दिरों के किरायदारों की समस्याओं के समाधान शीघ्र कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की पदयात्रा अटल बंध स्थित सिरकी वाले हनुमान मन्दिर से वेदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई
मन्दिर में देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का स्वागत किया गया जहां से पूरी पदयात्रा मार्ग में लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा को देवस्थान मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग अपने हाथों में बारी-बारी से लेकर चल रहे थे तथा हाथ के पंखे से हवा करते हुये चल रहे थे रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया गया।
इसके बाद पदयात्रा राधारमण मन्दिर पहुंची जहां पदयात्रा में शामिल भक्तों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया इसी प्रकार लक्ष्मण मन्दिर, गंगामन्दिर, राधामोहन मन्दिर, दता गणेश मन्दिर, लालाजी महाराज मन्दिर से होती हुई बिहारी जी मन्दिर पहुंचकर समाप्त हुई जहां ब्रज के लोक कलाकारों ने आकर्षक ब्रज लोकगीत एवं मयूर नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।
पदयात्रा में पूजा अर्चना के दौरान नदबई के विधायक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना, देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरवानी, देवस्थान विभाक के संयुक्त शासन सचिव शक्ति सिंह राठौड, देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा जिला कलक्टर लोकबंधु डीग के ओएसडी शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक मृदुल कृच्छावा अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतनलाल अतिरिक्त कलक्टर शहर वीना महावर नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, कुम्हेर नगर पालिका के चैयरमैन राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, शिवकुमार वशिष्ठ, दीनदयाल जाटव, राजेश मित्तल, कौशलेश शर्मा, पंडित जितेन्द्र भारद्वाज पोपा गुरु सहित शहर के धर्मप्रेमी लोग शामिल थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा