राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल्दबाजी में छोटा सत्र बुलाया है ताकि कुछ विधेयकों को सदन में पारित कराया जा सके। सरकार जनता में भ्रम फैलाने के लिए ऐसे बिल ला रही है। इस छोटे से सत्र में बीजेपी सरकार को बेनकाब करने का काम करेगी।

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ घोषणाएं करने का काम कर रही है। जमीन पर इनका कोई असर नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि वह सत्ता से जाने वाली है, इसलिए जल्दबाजी में घोषणा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा में जो भी बिल पेश करेगी हम उस पर चर्चा के लिए तैयार हैं। विधानसभा में सवाल उठाए जाते हैं ताकि जवाब मिल सके, लेकिन कांग्रेस जवाब नहीं देती।