भरतपुर, 11 जुलाई, 2023 | राज्य सरकार द्वारा आयोजित डायल फ्यूचर कार्यक्रम के तहत, आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराज सर में संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) राम खिलाड़ी बैरवा ने डायल फ्यूचर कार्यक्रम का निरीक्षण किया, साथ ही स्थानीय विद्यालय के बच्चे एवं स्टाफ को कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कार्यालय के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशाल चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हेमचंद गोयल की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव भी मनाया गया जिसमें प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में डायल फ्यूचर के प्रभारी व्याख्याता गिरधारी लाल ने बच्चों को, अपनी रुचि के विषय को लेकर भविष्य में अपने कैरियर को बच्चे कैसे बना सकते हैं ? इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानाचार्य हेमचंद गोयल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय पीएम श्री योजना में चयनित, ब्लॉक सेवर का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो पढ़ाई की दृष्टि से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है इस अवसर पर उन्होंने कला,विज्ञान एवं कृषि संकाय एवं व्यवसायिक शिक्षा फैकल्टी पर प्रकाश डालते हुए, एसडीएमसी, एसएमसी, पीटीएम के सदस्यों से संपर्क कर स्थानीय विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने की अपील की, साथ ही बच्चों को भी, अपने अभिभावकों के माध्यम से स्थानीय विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा ने किया एवं आभार प्रदर्शन, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमचंद गोयल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में व्याख्याता राकेश जैन, नेत्रपाल सिंह, रवि यादव, दिलीप सिंह, लक्ष्मी कंवर, मंजूरानी शर्मा, संगीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, सरिता शर्मा, शीशराम चाहर, हरीशचंद्र सिंह चौधरी, राजेंद्र सिंह, विमलेश, मंजूशाक्य, जयप्रकाश, महेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, कुलदीप, पुष्पेंद्र तिवारी, डालचंद, अनिल शर्मा, सुनीता शर्मा, बैदर्भी, प्रियंका सहित पीईईओ परिक्षेत्र के अनेक शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा