आज वैर विधानसभा के गांव #बल्लभगढ मे ” चौखट से चौपाल तक चर्चा ” कार्यक्रम मजदूर वर्ग के साथ  आयोजित किया। इस अवसर पर सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर  ने मजदूर वर्ग के लिए  प्रधानमंत्री आवास योजना तथा ई- श्रमिक कार्ड योजना , स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने इज्जत घर ( शौचालय) के विषय मे जानकारी दी । लोगो ने बताया कि राजस्थान  की कांग्रेस सरकार के  प्रशासन की लेट लतीफी के कारण कई परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है। मजदूर वर्ग को खाद्य सुरक्षा मे नाम जुडवाने, तथा अन्य दस्तावेज बनबाने के लिए ऑफिस दर ऑफिस भटकना पडता है।

मजदूर वर्ग को मजदूरी छोडकर अगर मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए भटकना पडे तो ऐसी कांग्रेज सरकार को चुन कर हमे क्या फायदा मिला । मजदूरो के लिए राज्य सरकार ने कोई अच्छी योजनाऐ नही बनायी । अगर हम मजदूर ऑफिसो मे जाते है तो, कल आना आज साहब नही है यह कहकर फटकार दिया जाता है ।  सुमन कोली ने कहा कि मोदी  जी ने मजदूरो के लिए – प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना, उज्जवला योजना के तहत गैस-चूल्हे, आयुष्मान भारत के तहत भारत मे कही भी ईलाज के लिए 5 लाख तक की राशि, आदि योजनाऐ गरीब मजदूर वर्ग के लिए बनायी अगर राज्य सरकार इन योजनाओ को सही ढंग से माॅनीटरिंग करती तो वंचित और भी लाखो  मजदूरो को लाभ मिल जाता। राज्य सरकार की कमजोर प्रशासनिक पकड  के कारण लाखो मजूर योजना के लाभ से वंचित है सरकार का ध्यान  स्वयं की  खाओ कमाओ योजना पर ज्यादा है।

इस अवसर पर मंजू देवी जिला परिषद सदस्य ,अशोक कोली सरपंच बाछरैन, परमसुख, राधे, बंटी, श्यामसिंह, अर्जुन , रोहिणी, रामा, रमाकान्ता, सुखदेई, हरप्यारी, पूरन, जयन्ती, फूलो , ईमरती, सामन्ता , भवानी , जती, लेखू, बदन, सोनिया, सोना, आशा, दुर्गा, ममता, माया, सुखवन्ती, मंगल, मूलो, बबीता , खिन्नी , जूलो , मटरो , राहुल , जयप्रकाश , हरकिशन , आदि लोग उपस्थित हुए

संवाददाता- आशीष वर्मा