हलैना (विष्णु मित्तल) एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन खरैरा की ओर से ग्राम पंचायत बीजा का नगला क्षेत्र की ढाणी जाटव का नगला में सिलाई केन्द्र का कर्नल संदीप गुप्ता एंव उनकी धर्मपत्नी श्रीमति अनुपूमा मित्तल ने किया।
मुख्य अतिथि कर्नल संदीप गुप्ता ने कहा की महिला सशक्तिकरण एक नऐ समाज की शुरूआत है, जिस देश एंव समाज की महिला शिक्षित होगी उस देश एंव समाज का विकास व उत्थान तेज गति से होगा। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देष की महिलाएं शिक्षित हो और रोजगार युक्त हो। हमें प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना पूरा करने के लिए महिला सशक्तिकरण पर विषेश ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा की दौसा जिले के कस्बा महुआ के मूल निवासी तथा हाल अमेरिका निवासी अरूण गुप्ता एंव जलदाय विभाग के रिटायर्ड अधिशाशी अभियंता सुरेशचन्द बंसल ने भरतपुर जिले के गांव खरैरा (उच्चैेन) में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेषन की स्थापना कर बहुउद्वेशीय कौषल प्रशिक्षण केन्द्र, गौषाला, प्राकृतिक खेती आदि को बढावा दिया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बीजा का नगला क्षेत्र की ढाणी जाटव का नगला में सिलाई केन्द्र खोलकर ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार महिला व युवतियों को रोजगार वास्ते सिलाई प्रषिक्षण की षुरूआत की। उन्होंने कहा कि षिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को तकनीकि ज्ञान पर भी ध्यान देना होगा, जिससे सरकारी व गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके।
उन्होंने कहा कि विदेश में रहने के बाद भी अरूण गुप्ता को देश की धरती से बेहद लगाव है, इनकी हमेषा सोच है कि देष का कोई भी नागरिक बेरोजगार नहीं रहे। भारत देष का नागरिक रोजगारयुक्त, पॉलीथीनमुक्त,तकनिकीज्ञान युक्त हो। श्रीमति अनुपूमा मित्तल ने कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान हो,वह देश प्रत्येक क्षेत्र में अग्रेणी रहेगा। ऐसा देश हमारा भारत है,जहां नारी का सम्मान होता है।
उन्होने कहा कि सिलाई प्रषिक्षण के बाद प्रषिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए,कभी पैसा की चिन्ता नही करे,सरकार एवं भामाशाह स्वयं का उद्योग स्थापित करने में सभी प्रकार की मदद कर रही है। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन खरैरा के प्रदेष प्रभारी सुरेशचन्द बंसल ने बताया कि एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन खरैरा के द्वारा बहुउद्वेषीय कौषल प्रशिक्षण केन्द्र, गौषाला, प्राकृतिक खेती आदि पर कार्य किया जा रहा है।
गांव बीजा का नगला क्षेत्र की ढाणी जाटव का नगला में सिलाई केन्द्र खोला गया है। जहां महिलाए मुफत में सिलाई सिखेगी। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेषन खरैरा एवं क्षेत्र के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के रिटायर्ड सहायक अभियन्ता ताराचन्द गुप्ता,देवदास गोयल ठेकेदार,कमलेष रोतवार,सत्यप्रकाष बंसल आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा