भरतपुर(विष्णु मित्तल) 4 जुलाई 2003 श्री बांके बिहारी जी महाराज एंव भरतपुर शहर की गुरू पूर्णिमा महापर्व पर भारी संख्या में शहर सहित आस-पास के भगवान श्री कृष्ण-राधा के भक्त परिक्रमा को देने के लिए उमड पडे और परिक्रमार्थियों के जयकारों से शहर गूंज उठा। परिक्रमा मार्ग एंव किला के अन्दर परिक्रमार्थियों की सेवा को जगह-जगह विभिन्न संगठन एंव दानवीरों के द्वारा श्रद्धालुओं की ओर से जलपान-भोजन आदि की व्यवस्थाऐं की गई। जनसेवक यश अग्रवाल एंव उनकी टीम ने परिक्रमार्थियों की सेवा-भाव से जलपान-भोजन मिष्ठान आदि के भण्डारे लगाऐ।
जनसेवक यश अग्रवाल के द्वारा 10 स्थानों पर जलपान व भोजन की व्यवस्था को शिविर लगाऐं, जिसमें किला के अन्दर शहीद स्मारक, गणेश मन्दिर, चांद पोल गेट स्थित पण्डित सुन्दरलाल बजाज बगीची पर भोजन, मिष्ठान एंव नन्ने-मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री तथा बिजलीघर चौराह, विनारायण गेट, कुम्हेर गेट मोड, भारत ऐजेंसी कुम्हेर गेट, कुम्हेर गेट (भूपेश भाईया), रेड क्रॉस सर्किल, मोहन जी का मन्दिर पर जलपान की व्यवस्था की गई। जिसका वितरण यश अग्रवाल की टीम एंव भगवान श्री कृष्ण के सेवकों के द्वारा की गई। परिक्रमार्थी एंव शहर के लोगों नें यश अग्रवाल, गौरव बंसल (छोटू), राजू पण्डित, राहुल शर्मा सहित उनकी टीम की सेवाभाव की सरहना की।
भोजन एंव जलपान व्यवस्था में शिखा शर्मा, मीनाक्षी, कपिल फौजदार, रिंकु सिंह, शिवम ठाकुर, परमजीत गुर्जर, प्रियांशु, आकाश, प्रदीप सिंह, राजेन्द्र, बबलू सैनी, उदित धौरमई, आकाश सिंह, शेखर, शिवा फौजदार, ललित बनिया, धर्मवीर, प्रतीक शर्मा, पुलकित शर्मा, नरेश कुमार, हकिम, राजू पण्डित, बबलू सैनी, महेन्द्र बगीची वाले, सिद्धार्थ, विकास, जीतू, मनीष कुमार, पुनीत खण्डेलवाल, दिनेश चौधरी, कौशल भारद्वाज, धर्मवीर लेहान, नरेश गुर्जर, रजत शर्मा, पंकज सिंह, आर्यन राज, विष्णु शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
जनसेवक यश अग्रवाल एंव गौरव बंसल ने बताया की गुरू पूर्णिमा महापर्व पर श्री बांके बिहारी महाराज की हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने परिक्रमा दी। शहर के बिजलीघर, कुम्हेर गेट, हीरादास, वीनारयण गेट, नीमदा गेट, मथुरा गेट, जघीना गेट आदि सहित शहर के प्रमुख स्थानों से होकर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा दी। शहर के समाजिक, व्यापारी, सर्व समाज आदि के द्वारा जलपान-भोजन आदि की भी व्यवस्था की गई।
संवाददाता- आशीष वर्मा