भरतपुर। व्यापार महासंघ भरतपुर की ओर से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल साहब का स्वागत शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल के नेतृत्व में गोपी सिंह जी, राजगोपाल कटारा, तेजवीर सिंह, रजत शर्मा माला पहना कर शॉल उड़ाकर दुपट्टा डालकर सम्मान किया तथा भरतपुर की जलन समस्याओं का एक ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में मुख्य रूप से जनधन योजना का प्रधानमंत्री का कार्ड राजस्थान के सभी जनमानस का बनवाया जाए एएमयू भरतपुर से चलाई जाए जो मथुरा से चलती है सीनियर सिटीजन का जो रेलवे में छूट मिलती थी वरना कल से खत्म कर दी गई थी उसको दोबारा बाल किए जाए।
भरतपुर की दयनीय स्थिति को सुधारा जाए बिजनेस पर से भरतपुर बहुत पिछड़ा हुआ है तथा पेट्रोलियम को बैट से हटाकर जीएसटी में शामिल किया जाए जिससे भारत के सभी नागरिकों को एक समान देशों में पेट्रोल व डीजल मिल सके माननीय मंत्री जी ने समस्याओं को सुना और दूर करने का आश्वासन दिया।
reporter- ashish verma