भरतपुर वैर 2 जुलाई 2003 विधानसभा क्षेत्र के भुसावर कस्वे के श्याम पैराडाईज मे भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व सैनिक एवं सेवा निवृत कर्मचारियो का सम्मेलन आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान पीयूष गोयल जी केन्द्रीय मंत्री उद्योग विभाग, विशिष्ट अतिथि सांसद डाॅ अनिल जी, रंजीता कोली, विधायक मदनदिलावर, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, बहादुर कोली, शिवानी दायमा प्रकास।
इस अवसर पर पीयूष गोयल जी ने कहा कि मोदी जी ने देश के हर गरीब तक लाभ पहुचे ऐसी योजना बनायी है जबकि कांग्रेस स्वयं के लाभ पर फोकस करती है। मोदी जी ने जल जीवन मिशन के तहत जो करोडो रूपये राजस्थान सरकार को दिये उसमे सबसे ज्यादा खराब परफौर्मेंस राजस्थान की है क्योकि गहलोत सरकार कोई काम नही करना चाहती । उद्योग के लिए कम्पनीया राजस्थान मे इन्वेस्टमेन्ट नही करना चाहती सम्मेलन के बाद सभी कार्यकर्ताओ के साथ टिफिन बैठक हुई जिसमे मंत्री जी ने सभी कार्यकर्ताओ के साथ बैठ कर भोजन किया।
हजारो की संख्या मे पूर्व सैनिक एवं सेवा निवृत कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण, द्वारिका प्रसाद गोयल पूर्व जिला प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष – शैलेश पाण्डेय , सत्येन्द्र चौधरी, भूदेव धाकड, लोकेश अग्रवाल, सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर, रमेश बाबा पथैना, राजू पथैना, राजेन्द्र सूबेदार, शिशुपाल फौजी, विस्तारक शिवशंकर परिहार, जिला उपाध्यक्ष वैर प्रभारी राजू कटारा, शुभम शर्मा, धीरज पाण्डेय उपसभापति भुनपा, भास्कर पाण्डेय, अशोक कोली सरपंच बाछरैन, मानसिंह गुर्जर पूर्व सरपंच, हरवीर चौधरी, राॅकी पथैना, महेश जत्ती, लक्ष्मणसिंह आदि उपस्थित हुए।
reporter- ashish verma