भरतपुर 2 जुलाई 2023 – सीए-डे का पुरूस्कार वितरण व सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन स्थानीय होटल सी.पी. ग्रान्ड में किया गया। कर्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए पीयुश गोयल उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री भारत सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए ब्रान्च के चेयरमैन सीए अतुल मित्तल ने की। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री मदन दिलावर, सांसद रंजीता कोली, प्रदेश महामंत्री भाजपा भजनलाल शर्मा, गिरधारी गुप्ता, बृजेश अग्रवाल व राजवीर सिंह व खाटू श्याम मंदिर के महंत रोहित महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सभी का स्वागत सीए सुभाष गुप्ता, सीए एम.एल. मित्तल, सीए राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। सीए ब्रान्च के सचिव सीए अंकुर खंडेलवाल ने बताया कि ब्रान्च परिवार के बच्चों ने मोटो सोंग व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की व कई रंगारंग प्रस्तुति सीए छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत की। इसमें भव्या खंडेलवाल, अनिका गुप्ता, मीनिका गुप्ता, रोहिनी, श्रृष्टि, हर्षिता, नमन, पीयूष प्रमुख थे। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि सरकार को चार्टर्ड एकाउन्टेंटस की काविलियत पर गर्व है व देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि चार्टर्ड एकाउन्टेंटस की हस्ताक्षर की कीमत प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि आज देश के 4 लाख सीए अच्छे से ठान लें तो 140 करोड का देश शीघ्र ही विकसित देश बन जायेगा, सीए प्रोफेसन एक मजबूत प्रोफेसन है और हम लोग देश को एक मजबूत, ईमानदार देश बना सकते हैं और हम ठान लें तो यह 140 करोड का देश विश्व की प्रथम इकानौमी बन सकता है। पूर्व अध्यक्ष सीए हेमन्त अग्रवाल, सीए सुभाष गुप्ता, सीए माघा प्रसाद, सीए राकेश गुप्ता द्वारा स्मृति चिंह भेंट किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम के कप्तान अवरार कुरेशी व उनकी टीम को ट्राफी व गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया।
सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर का अवार्ड रिशभ गर्ग को दिया गया व सर्वश्रेष्ठ बाॅलर का सम्मान सीए मनीष जिंदल व सर्वश्रेष्ठ वेट्समैन का सम्मान सीए सुमित मंगल को दिया। शतरंज प्रतियोगिता का प्रथम स्थान आने पर अभिलाष सिंघल व द्वितीय पुरूस्कार दक्ष मित्तल को दिया, कैरम प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार सीए संकल्प पीतलिया व द्वितीय सीए चिराग बंसल को मिला। क्विज प्रतियोगिता का पुरूस्कार नमन सिंघल को मिला। समारोह में 25 वर्ष की अनवरत व सफल प्रोफेसन की सेवा देने केे लिए सीए नरेश चंद गोयल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कन्वेनर सीए आकाश अग्रवाल, सीए सारांश अग्रवाल, सीए पराग गुप्ता, अभिलाष सिंघल, अवरार कुरेशी, नमन सिंघल व पीयूष सिंघल रहे। कार्यक्रम में सीए विनय गर्ग, सीए मनोज खंडेलवाल, सीए मुनेश गुप्ता, सीए गौरव गुप्ता, सीए आनंद चौधरी, सीए सारांश गुप्ता, सीए हार्दिक बंसल, सीए खगेन्द्र लांघा, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन सीए अंकुर जैन ने किया।
reporter- ashish verma