आज 1 जुलाई को भरतपुर सीए ब्रांच द्वारा 75 वां स्थापना दिवस अमुत महोत्सव स्थानीय ब्रांच के भवन पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए अतुल मित्तल ने की। संस्था के सचिव सीए अंकुर खण्डेलवाल ने बताया कि हमारी संस्था की स्थापना आजादी से पहले हुई व आजादी के बाद आज 75 वर्षो तक संस्था अपनी ख्याति बनाये हुई है। सीए सुभाष गुप्ता ने कहा कि बच्चों को अधिक मेहनत करनी चाहिए व उन्होने इस मौके पर दिवंगत हुये सदस्य श्री आर0पी0 शर्मा, श्री के0सी0 जैन, श्री के0के0 गुप्ता, श्री एल0के0 गुप्ता को भी याद किया।

श्री एम एल मित्तल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भरतपुर के सीए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहे है और भरतपुर में ब्रांच खुलने से रिजल्ट भी बहुत अच्छे आने लगे है। सीए राजेन्द्र अग्रवाल, सीए नरेश गोयल, सीए गिरीश गर्ग, सीए विनय गर्ग और सीए केके अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें और कहा कि हमें अपने नियमों और कानूनों का पालन करते हुए सीए का कार्य करना चाहिए और 75 वर्षो जो सरकार और करदाताओं के बीच में जो हमारी ख्याति है उसें बनायें रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त इस वर्ष जो 17 नये मेम्बर्स भी सीए परीक्षा में पास हुए उनका भी सम्मान किया गया।

संस्था के कोषाध्यक्ष सीए संकल्प पीतलिया, उपाध्यक्ष सीए माधो अग्रवाल व सीए राकेश गुप्ता जी ने भी कहा कि हमें अपने नियम का पालन करना चाहिए व इन्होने इस वर्ष पौधारोपण के स्थान पर बीजो का वितरण सभी मेम्बर्स व सभी विद्यार्थियों को किया। इसके उपरान्त सरकार स्कूल प्रीतम कौर विद्यालय में कक्षा 1 से 5 वी तक के सभी छोटे बच्चों को स्कूल में स्कूल बेग, पानी की बोतल, लंच बाॅक्स, स्कूल किट आदि के साथ काॅपिया का वितरण सीए ब्रांच भरतपुर के द्वारा किया गया और बच्चा क्यूज काॅम्पीटिशन भी भरतपुर ब्रांच द्वारा किया गया और पुरस्कृत किया गया।

reporter-ashish verma