जयपुर में गुरुवार रात एक नकाबपोश बदमाश ने एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश की। बदमाश आभूषण की दुकान में घुसा और वहां मौजूद लोगों को डराने के लिए उसने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर ड्यूटी पर जा रहे सिपाही ने साहस दिखाया और हथियारबंद बदमाश को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची माणक चौक थाना पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के पास मिली लोडेड पिस्टल जब्त कर ली है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

माणक चौक थानाप्रभारी राणा सिंह सोढ़ा ने बताया कि जौहरी बाजार स्थित ओम जैन ज्वैलर्स को लूटने का प्रयास किया गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे हथियारबंद बदमाश लूट के इरादे से ज्वेलरी शॉप में घुस गया। नकाबपोश बदमाश ने दुकान में मौजूद तीन ज्वैलर्स को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए ज्वैलर्स को चुपचाप बैठने को कहा। जब दुकानदार सक्षम जैन ने लुटेरे का विरोध किया तो बदमाश ने उसे डराने के लिए गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

ज्वेलरी दुकान के अंदर से फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों को बदमाशों के घुसने की जानकारी हुई। ई-रिक्शा से ड्यूटी पर जा रहे माणकचौक थाने के कांस्टेबल विजय सिंह ने भी फायरिंग की आवाज सुनी। कांस्टेबल विजय सिंह ने साहस दिखाया और तुरंत आभूषण की दुकान में घुस गए। सिपाही को पुलिस की वर्दी में देख नकाबपोश बदमाश ने पिस्तौल तान दी। सिपाही विजय सिंह ने बदमाश से पिस्टल छीनकर उसे जमीन पर गिरा दिया। ज्वैलर्स की सूचना पर माणकचौक थाने की पुलिस टीम ने लूट के इरादे से घुसे बदमाश योगेश निवासी हाथरस, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से मिली लोडेड पिस्टल जब्त कर ली है।

 

पुलिस की प्रथमदृष्टया पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश योगेश यूपी से गैंग के कुछ साथियों के साथ जयपुर में वारदात करने आया था। वह ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने के लिए अंदर घुसा था। उसके साथी बाहर खड़े होकर देख रहे थे। पूछताछ में गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।