भरतपुर,समृद्व भारत अभियान एवं कदम्ब कुंज समूह के संयुक्त तत्वावधान में भरतपुर शहर की काली बगीची निकटवर्ती भूरी व्यायाम शाला पर सोमवार 26 जून को स्वतंत्रता सेनानी एवं विश्वविख्यात दवा कम्पनी लुपिन लिमिटेड के संस्थापक स्व0 देशबन्धु गुप्ता की छठवीं पुन्य तिथि पर प्रतिभाओं का सम्मान,पौधारोपण,वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम होंगें।

समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने बताया कि समृद्व भारत अभियान एवं कदम्ब कुंज समूह के द्वारा 26 जून को भूरी व्यायाम षाला पर स्वतंत्रता सेनानी एवं लुपिन लिमिटेड दवा कम्पनी के संस्थापक स्व0देशबन्धु गुप्ता की पुन्य तिथि पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिनके अर्न्तगत हवन,भरतपुर जिले की खेल प्रतिमाओं का सम्मान, खुशियां आपके द्वार के अर्न्तगत जरूतमन्द व गरीब परिवार की महिलाओं को वस्त्रदान,प्रदूषण की रोकथाम को पौधारोपण आदि कार्यक्रम होंगे।

उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उद्योगपति कृष्णा कुमार अग्रवाल,जविविनि के सेवानिवृत अधीक्षण अभियन्ता हेमराज गोयल,देवेन्द्रनाथ एडवोकेट,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजाराम भूतौली,कदम्ब कुंज समूह की एमडी श्रीमती त्रिवेणी गुप्ता आदि अतिथि होंगें।

समृद्व भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक -2022 बैडमिंटन स्वर्ण विजेता कृष्णा नागर पुत्र सुनील नागर,विश्व कप-2023 शूटिंग के कास्यं विजेता रूक्षांश खण्डेलवाल पुत्र आशुतोष खण्डेलवाल, विश्व कप-2023 शूटिंग के सिल्वर विजेता अमित शर्मा पुत्र दशरथप्रसाद शर्मा,राज्य स्तरीय फुटवॉल टीम,जिला वेसवॉल संघ के सचिव धर्मवीर रेहाल,जिला टेबल टैनिस संघ भरतपुर के सचिव कमलमोहन रेहाल आदि का सम्मान किया जाऐगा।

संवाददाता- आशीष वर्मा