भरतपुर खेलो इंडिया कार्यक्रम कार्यकारिणी की बैठक खेलो इंडिया के संयोजक यश अग्रवाल की अध्यक्षता में रंजीत नगर के ब्लॉक बी 1 स्थित खेलो इंडिया कार्यक्रम पर बैठक हुई जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर अनेक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम का प्रथम चरण टी 10 क्रिकेट मैच का सफल कार्यक्रम होने के बाद खेलो इंडिया कार्यक्रम का द्वितीय चरण भरतपुर विधानसभा में शुरू करने का निर्णय लिया गया है
कार्यकारिणी ने तय किया कि 12 जुलाई 2023 को लॉटरी के माध्यम से खेल का चुनाव किया जाएगा इस दौरान पर्चीयों में पुरुष वर्ग की फुटबॉल महिला वर्ग की रस्साकसी व बैडमिंटन या फिर पुरुष व महिला वर्ग की ओलंपिक खेलों की पर्चियां सम्मिलित रहेंगी खेलों की सूची बहुत बड़ी है और खेलो इंडिया के तहत वह सारे ही खेलो को भरतपुर विधानसभा में कराया जाएगा
पर्चियां निकालने के माध्यम से पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी पार्षदों व भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों के माध्यम से यह पर्ची निकालने का कार्यक्रम रखा जाएगा जो भी खेल पर्चीयों के माध्यम से निर्धारित किए जाएंगे उन्हें जुलाई महीना में शुरू करने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा साथ ही साथ खेलो इंडिया के संयोजक यश अग्रवाल ने ऊपर बताएं सभी खेलों के लिए भरतपुर के सभी खिलाड़ियों से अपील की है वह अपना अभ्यास आरंभ रखें मीटिंग के दौरान नरेंद्र सिंगल मुकेश सिंगल विष्णु भैया महावीर सिंह गौरव बंसल दिलीप गोयल एवं खेल विशेषज्ञ शत्रुघ्न तिवारी उपस्थित थे
Reporter- ashish verma