भरतपुर :- 21 जून, स्वास्थ्य मंदिर द्वारा नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्मान समारोह मुख्य अतिथि यश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि डॉ जगदीश प्रसाद गर्ग, ओम प्रकाश गुप्ता, रुचि जैन, सुनीता अग्रवाल, महिला सेवा इकाई की अध्यक्षता कविता गोयल के मुख्य आतिथ्य में नगला जोधसिंह आश्रम पर मनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रही संरक्षक प्रभा गुप्ता एवं हेमलता सिंह ने बताया कि डॉ. दिगंबर सिंह के नेतृत्व में करीब 650 महिला, पुरुष, बच्चों ने योगाभ्यास किया तथा 20 लोगों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिसमें योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गरिमा त्रिपाठी, करतार सिंह, प्रांजल गोधनिया, आंचल शर्मा, सुमन सिंह, मनीष फौजदार, सौरभ भातरा, डॉक्टर लव शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अंजू मित्तल, प्रशांत मीणा, सपना डिगिया, गोविंद अग्रवाल, ब्यूटीशियन अंजना मल्होत्रा, एडवोकेट अभिषेक जैन को शील्ड देकर सम्मानित किया गया

योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि यश अग्रवाल ने बोलते हुए कहा कि योग जीवन हिस्सा बनना चाहिए तभी योग का लाभ नजर आता है योग तन को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा से हरिओम गुप्ता, गौरव बंसल, विनोद जैन गिरधारी गुप्ता अलका मित्तल रेनू सिंह, अंजना सोनी, शिखा गोयल, रोबिन्हुड से आयुष बंसल,पवन सिंघल,उर्मिला देवी उपस्थित रही। स्वास्थ्य मंदिर द्वारा मुख्य अतिथि यश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें आभार व्यक्त किया गया।

REPORTER- ASHISH VERMA