सीकर। पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी मार्कशीट लगाने का मामला सामने आया है। पासपोर्ट कार्यालय में जब आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की गई तो दस्तावेज फर्जी निकले। जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीकर को फैक्स रिपोर्ट में सूचित किया है कि वार्ड संख्या 28, आदर्श कॉलोनी, जयपुर रोड, सीकर निवासी पप्पू राम सैनी ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए कार्यालय में आवेदन किया था। जन्मतिथि दिखाने के लिए दस्तावेज के साथ 10वीं की मार्कशीट पेश की।
जांच के दौरान विभाग को पता चला कि आरोपी द्वारा जमा की गई मार्कशीट फर्जी है। आरोपी ने तथ्य छिपाकर और फर्जी दस्तावेज जमा कर पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया है। जिसके बाद विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। फिलहाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर की शिकायत पर सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।