वैर-विधानसभा के क्षेत्र जसवन्त नगर झील का बाडा मे मन की बात कार्यक्रम सुना गया । जिसमे मोदी जी ने विपरजाॅय से गुजरात मे हुई तबाही तथा छत्रपति शिवाजी के विषय मे तथा जल संरक्षण के लिए कार्यकर रहे लोगो के विषय मे टीबी की बीमारी मे सहायको के विषय मे चर्चा की तदुपरान्त सुमन कोली ने केन्द्रसरकार की योजनाओ के विषय मे महिलाओ से चर्चा की।
महिलाओं ने झील का बाडा क्षेत्र की समस्याओ को बताते हुए कहा कि झील का बाडा क्षेत्र मे रोडवेज बस सुविधा नही है , पीने के पानी की समस्या ,किसानो के कर्जमाफी के लिए जो राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चुनावो मे घोषणा की आज तक नही हुई पूरी, महिलाओ को रोजगार के साधन नही है, वैर क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र घोषित हो जिसमे झील का बाडा को जोडा जाबे जिससे रोजगार के अवसर बडे़।
इस अवसर पर राखी, रचनादेवी, राजवन्ती, सविता धाकड, रूचिका सैनी, ममता महावर, आशासिंह, लख्मीमहावर, समुन्द्रसिंह, राहुल, यश,गौरव, मोहिनीशाक्य, लज्जावती, पुष्पलता, परमवीर, शशीकला, ईमरती, सोनवती, भूदेवी, सुजाता, आकांक्षा, नेमवती, सुखदेई, महादेई, रोहिणी आदि उपस्थित हुए।
संवाददाता- आशीष वर्मा