भरतपुर, खेलो इण्डिया कार्यक्रम के खेल महोत्सव-2023 के तहत खेलो इण्डिया के संयोजक यश अग्रवाल के प्रयासों से आयोजित हुई। भरतपुर विधानसभा स्तर की टी-10 क्रिकेट मैच का समापन, पुरस्कार वितरण एवं खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की मौजूदगी में संपन्न हुआ तथा सांसद रंजीता कोली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि नगर निगम अलीगढ़ के मेयर प्रशान्त सिंघल, भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, मुरादाबाद ,खाटू श्याम मन्दिर भरतपुर के महन्त रोहित जी महाराज मौजूद रहे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उक्त पद प्राप्ति के बाद पहली बार भरतपुर आगमन पर संयोजक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम सहित जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल के लोगों ने भव्य स्वागत किया और सरसों मण्डी के व्यापारी व शहर के अनेक संगठन के पदाधिकारी और सर्वसमाज के गणमान्य नागरिकों ने भी भव्य स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत एवं कार्यक्रम को देख गदगद हो गए और उन्होंने कहा कि दो दशक पहले भी हम भरतपुर आए थे, तब भी मेरा भव्य स्वागत हुआ, लेकिन आज जो मेरा स्वागत हुआ और कार्यक्रम में भारी संख्या में खिलाड़ी एवं आमजन सहित विभिन्न संगठनों के गणमान्य नागरिक देख खुश हूं।
उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया कार्यक्रम के संयोजक यश अग्रवाल के सानिध्य में राजस्थान में खेलो इण्डिया कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसका श्रीगणेश महाराजा सूरजमल की धरा एवं ब्रज अंचल भरतपुर से हुआ। मैं संयोजक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं, जो इस मंच पर क्रिकेट मैच हुए और उसमें नगर निगम भरतपुर एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की 74 टीमों ने भाग लेकर मैच का आनन्द लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मैच में हार-जीत अवश्य होती है, खिलाड़ी को हार-जीत की चिन्ता नहीं करनी चाहिए।
खिलाड़ी को मैच में स्वयं के प्रदर्शन एवं दर्शकों की भावना पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा मन करता है कि कुछ दिन के लिए भरतपुर रुक जाऊं, लेकिन मुझे कल दिल्ली में अति जरूरी कार्य है, इस लिए मुझे आज ही जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भरतपुर की धरा महाराजा सूरजमल की धरा है और भरतपुर रणबांकुरे,योद्वा,भामाशाह , देशप्रेमी की धरा है। ऐसी धरा पर मैं नतमस्तक हूं। सांसद रंजीता कोली,नगर निगम अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल और संयोजक यश अग्रवाल ने विचार प्रकट किए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,सांसद रंजीता कोली, संयोजक यश अग्रवाल ने खेलो इण्डिया टी-10 क्रिकेट मैच के विजेता टीम को एक लाख रुपए व कप,उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं कप,तृतीय स्थान पर रही संयुक्त विजेता टीमों को 11-11 हजार रुपए एवं कप पुरस्कार में दिए। वहीं अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम में पांच लाख रुपए से अधिक राशि के पुरस्कार बांटे गए।
इस कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,ज्योति स्वरूप अग्रवाल, दीपराज,हरिओम बंसल,भाजपा जिलाध्यक्ष ऋृषि बंसल,पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.शैलेश सिंह व भानूप्रताप राजावत, जवाहरसिंह बेढम, कृष्ण कुमार अग्रवाल, मोहनलाल गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल, पूर्व जिला प्रमुख राजवीरसिंह, मुकेष सिंघल, नरेन्द्र सिंघल, गजेन्द्र सिंह हलैना, पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह बिल्लू, गौरव बंसल छोटू, पार्षद पंकज गोयल, दिलीप गोयल समेत अन्य लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया।
reporter- ashish verma