भरतपुर 18 जून। शारदा विद्या मन्दिर का वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह को एसटीसी हाउसिंग बोर्ड के सामुदायिक भवन में तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसमें प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह में तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बालक बालिकाओं को बेहतर सफलता के लिए निरन्तर प्रोत्साहित करते रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे असफलता से हतोत्साहित नहीं हो बल्कि पूर्ण लगन व मेहनत से सफलता हासिल करें क्योंकि असफलता ही सफलता की ओर ले जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी प्रतिभावान विद्यार्थियों को विदेषो में उच्च षिक्षा प्राप्ति के लिए विषेष योजना तैयार की है। जिसमें अध्ययन के साथ साथ आने जाने का व्यय भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
उन्होंने भरतपुर के विकास की चर्चा करते हुये कहा कि एनसीआर व टीटीजेड के कारण उद्योग लगना मुष्किल हो रहा है जिसके लिए भरतपुर को एज्युकेषन हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एज्युकेषन हब बनाने के लिये भरतपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पब्लिक हैल्थ कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, आयुष महाविद्यालय, आयुष नर्सिंग व एलोपैथी नर्सिंग कॉलेज खुलवाये जा रहे हैं।
प्रारंभ में डॉ. गर्ग का शारदा विद्या मन्दिर के निदेषक रामवीर सिंह डागुर ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आरएलडी के जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, उपप्रधान ओमप्रकाष हथैनी, षिक्षा विभाग के उपनिदेषक प्रेमसिंह कुंतल, जिला षिक्षा अधिकारी रामेष्वर दयाल बंसल, टेक्नोलॉजी पार्क के निदेषक आलोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि केके शर्मा, श्यामसिंह जघीना, रनवीर सिंह, प्रेमपाल, प्रवीण फौजदार, रम्मो हवलदार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
संवाददाता- आशीष वर्मा