भरतपुर शहर के तापमान 44 डिग्री था उस पर उमस के कारण बुरा हाल था लेकिन रक्त वीरों का उत्साह बना रहा भरतपुर बीट्स के रक्तदान शिविर में 666 यूनिट रक्तदान हुआ इससे ब्लड बैंक में कमी दूर हुई वर्तमान में ब्लड बैंक में 160 यूनिट है इसमें भी नेगेटिव ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव की दो और एबी नेगेटिव की मात्रा तीन यूनिट है कैंप में नेगेटिव ग्रुप के रक्त दाताओं ने भी रक्तदान किया बीट्स के शिविर के बाद अब 42 दिन तक किसी भी ब्लड ग्रुप की कमी नहीं रहेगी संरक्षक जितेंद्र गोयल ने बताया कि भीड़ का यह 11वां शिविर था जिससे पहले 10 शिविरों में करीब 28 सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
उद्घाटन राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया तथा अध्यक्षता अपना घर के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज ने की उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल वशिष्ठ अतिथि थे बीट्स के अध्यक्ष पिकासो गर्ग ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं और 100 समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
शिविर में आरवीएम और जयपुर s.m.s. की ब्लड बैंक टीम आई थी इस मौके पर मनीष मेहरा पिकासो गर्ग डॉक्टर रोहित भारतीय सुनील खंडेलवाल आदि मौजूद थे।