भरतपुर, खेलो इण्डिया के खेल महोत्सव-2023 के अन्तर्गत भरतपुर शहर के लोहागढ स्टेडियम पर संयोजक यश अग्रवाल के सनिध्य में 5 जून से आयोजित हो रही भरतपुर विधानसभा टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार 13 जून को 8 मैच हुए इन मैचों में नगर निगम वॉर्डों की टीमों ने आठो टीम जीते आज का दिन बल्लेबाज खिलाडियोें का रहा,जिन्होंने छक्के और चौक्के लगाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की वाही-वाही लूटी और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। बुधवार 14 जून को 8 मैच खेले जायेंगे, जिसमें से लोहागढ स्टेडियम पर 5 तथा एस.आर. क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 3 मैच खेले जायेंगे।
खेलों इण्डिया के संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि शहर के लोहागढ स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये टी-10 क्रिकेट का पहला मैच नगर निगम वार्ड-50 एंव  वार्ड-64 मध्य खेला गया, जिस मैच मे वार्ड-64 को वार्ड-50 ने 48 रन से हराया। इस मैच में पुष्पेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 56 रन बनाकर मैन ऑफ दा मैच का खिताब हासिल किया है। दूसरा मैच ग्राम पंचायत धौरमई एंव वार्ड-47 के मध्य हुआ, जिस मैच में वार्ड-47 ने 8 विकेट से धौरमई को हरा दिया और इस मैच के ऑल राउंडर खिलाडी हनी शर्मा मैन ऑफ दा मैच रहे। तीसरा मैच वार्ड-48 एंव वार्ड-34 के मध्य खेला गया, जिस मैच में वार्ड-34 को वार्ड-48 ने 5 विकेट से पराजित कर दिया और इस मैच के ऑल राउंडर खिलाडी संजय सुनारी मैन ऑफ दा मैच रहे। चौथा मैच वार्ड-12 एंव वार्ड-31 के मध्य खेला गया जिस मैच में वार्ड-12 ने वार्ड-31 को 9 विकेट से हराया। इस मैच के मुकाबले में ऑल राउंडर खिलाडी शान्तनु मदेरणा मैन ऑफ दा मैच रहे।
पाचवां मैच ग्राम पंचायत बरसो एंव वार्ड-05 के मध्य खेला गया जिस मैच में वार्ड-05 ने ग्राम पंचायत बरसों को 8 विकेट से हरा कर जीत हासिल की। मैच का मैन ऑफ दा मैच खिताब बल्लेबाज विक्रम चौधरी ने हासिल ने किया जिन्होनें 29 रन बनाए। लोहागढ स्टेडियम में चल रहे मैचों का संयोजक यश अग्रवाल एंव उनकी टीम ने अवलोकन करते हुए खिलाडियों का परिचय ले कर उनका हौसला बुलन्द किया।
इस दौरान विष्णु लोहिया,दिलीप गोयल, गौरव बंसल (छोटू), नरेन्द्र सिंघल, छोटू बंसल, शत्रुधन तिवारी, खेल पत्रकार संजीव चीनिया, दिनेष चौधरी, विष्णु मित्तल आदि मौजूद थे मैच के अम्पायर लंकेश, प्रेमसिंह,पुष्पेन्द्र सिंह तथा स्कोरर  देवेन्द्र सिंह थे संयोजक यश अग्रवाल ने बताया की 14 जून बुधवार को लोहागढ पर सुबह 6 बजे से वार्ड-05 और वार्ड-12 के मध्य, सुबह 8 बजे से ग्राम पंचायत मौरोली कलां और वार्ड-07 के मध्य सुबह 10  बजे से वार्ड-24 और वार्ड- 14 के मध्य, दोपहर 12 बजे से वार्ड-57 और वार्ड-48 के मध्य, दोपहर 2 बजे से वार्ड-55 और वार्ड-47 के मध्य मैच खेला जायेगा। इसी प्रकार एस.आर क्रिकेट एकेडमी मैदान पर सुबह 7 बजे से वार्ड-29 और वार्ड-27 के मध्य, सुबह 9 बजे से वार्ड-50 और वार्ड-52 के मध्य, एंव सुबह 11 बजे से ग्राम पंचायत खेमरा और वार्ड-33 के मध्य मैच होगा।
REPORTER- ASHISH VERMA