भरतपुर,खेलो इण्डिया महोत्सव-2023 के तहत भरतपुर शहर में सांसद रंजीता कोली एवं खेलों इण्डिया कार्यक्रम के भरतपुर संसदीय क्षेत्र के संसदीय संयोजक यश अग्रवाल के सानिध्यं में चली रही विधानसभा भरतपुर स्तरीय खेलो इण्डिया टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन विधानसभा भरतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीमों का दबदबा रहा,जबकि दूसरा एवं तीसरा दिन नगर निगम के बार्ड टीमों का दबदबा कायम था। टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता भरतपुर शहर के महाराजा सूरजमल लोहागढ़  स्टेडियम,आगरा रोड स्थित मॉडर्न विद्यालय के खेल मैदान एवं मथुरा बाईपास रोड एस आर क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित हो रही है।
जहां क्रिकेट खिलाडी व क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक उक्त खेलों का आनन्द ले रहे है। साथ ही खेलो इण्डिया कार्यक्रम और आयोजक यश अग्रवाल की सराहना कर रहे है। खेलों इण्डिया कार्यक्रम के भरतपुर संसदीय क्षेत्र के संसदीय संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल पर देश के शहरी-ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं की तलाश,भारतीय प्राचीन खेलकूद व खिलाडियों को बढावा देनें केलिए खेलों इण्डिया कार्यक्रम की शुरूआत की,जिसके तहत सांसद रंजीता कोली ने मुझे खेलों इण्डिया कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौपते हुए भरतपुर संसदीय क्षेत्र का संसदीय संयोजक मनोनीत किया।
जिम्मेदारी प्राप्त होते ही भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से खेलों इण्डिया कार्यक्रम की टी -10 क्रिकेट से 5 जून 2023 को शुरु आत की गई जिसका शुभारम्भ फिल्म अभिनेत्री व मथुरा का सांसद हेमा मालिनी,अन्तर राष्ट्रीय सन्त व बावन पीठा धाम अयोध्या के महन्त वल्लभ शरण जी महाराज एवं सांसद रंजीता कोली ने किया। उन्होने बताया कि टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता में 89 टीम का लक्ष्य रखा गया,जिसमें नगर निगम भरतपुर की 65 तथा विधानसभा भरतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत की 24 टीमों ने पंजीयन कराया,जिसके पहले चरण में 75 से खेल रही है।
उन्होने बताया कि टी 10 क्रिकेट मैच नियम के अनुसार और खेल की भावना से खिलाए जा रहे है। मैच के पहले दिन 6 जून एवं दूसरे दिन 7 जून को नगर निगम के वार्ड टीमों का तथा तीसरे दिन 8 जून को ग्राम पंचायत स्तर टीमों का दबदबा रहा। उन्होने बताया कि 8 जून को ग्राम पंचायत खैमरा धौरमई रामपुरा सहित 15 टीम विजई रही। खेलो इंडिया कार्यक्रम में गौरव बंसल उर्फ छोटू शत्रुघ्न तिवारी संजीव चीनिया विष्णु लोहिया दिलीप गोयल दिनेश चौधरी आदि का विशेष सहयोग चल रहा है।
REPORTER- ASHISH VERMA