कार्यक्रम के दौरान जैसा कि कार्यक्रम के संयोजक यश अग्रवाल ने अपने मीडिया फ्रेंड्स के माध्यम से सभी आने वाले दर्शकों के लिए जलपान की व अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ मुलाकात लेकर अपने वादे किये थे उसको पूर्ण करने के लिए भरपूर प्रयास किये गये और आये हुए लोगों ने भी उसे सराहा मंच पर भी अधिकतर पार्षद और सरपंच मौजूद रहे साथ ही साथ शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी भी मंच पर आसीन कराये गये जिससे जैसे कि बताया गया था कि यह कार्यक्रम वास्तविकता में गैर राजनीतिक है स्पष्ट किया जा सके

कार्यक्रम के संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को खेल में रुचि बड़े यह उनका लक्ष्य इसलिए उन्होंने इसको लेकर विभिन्न प्रचार के माध्यमों से लोगों को जोड़ने की चेष्टा की फिर भी क्योंकि कई लोगों ने इसका राजनीतिक मतलब निकाला और जितनी भीड़ की अपेक्षा वो रखते थे वह उतना समर्थन युवाओं के प्रोत्साहन के लिए नहीं जुटा पाये उनकी अपेक्षा थी लगभग 8 से 10 आदमी स्टेडियम पहुंचेंगे परंतु करीब 5.5 हजार आदमी ही स्टेडियम में पहुंचे जिसमें 15 सो खिलाड़ी व 1500 उनके समर्थक और 2500 आदमियों की व्यवस्था आयोजकों द्वारा बसों के माध्यम से जुटाई गई थी

आज सुबह 6:30 बजे से ही कार्यक्रम सुचारू रूप से मैदान में खिलाना शुरू हो गया है जिसमें आज 8 टीमों के बीच में मैच हुए हैं जिसमें पहला मैच वार्ड 39 और 30 के बीच हुआ वार्ड 39 पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन का टारगेट दिया जिसे वार्ड 30 ने पूर्ण कर विजय प्राप्त की हरिओम ने 43 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता दूसरा मैच बाढ़ 36 और 43 में हुआ जिसमें 36 नंबर वार्ड में 83 रन का लक्ष्य रखा 43 नंबर वार्ड को दिया सचिन ने 33 रन बनाकर अपना मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया तीसरा मैच वार्ड नंबर 38 और 63 की बीच हुआ जिसमें वार्ड नंबर 38 ने 68 रन का लक्ष्य दिया और वार्ड 63 ने लक्ष्य पूरा जीत दर्द की जीतू ने 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का किताब अपने नाम किया चौथे मैच वार्ड नंबर 50 और 58 के बीच हुआ जिसमें वार्ड नंबर 50 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन का लक्ष्य दिया और जीत दर्ज की इस मैच में देवेंद्र ने 50 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया

सभी अम्पायर को और खेल कराने वाले एवं दर्शकों को खेलो इंडिया कमेटी ने बहुत बहुत धन्यवाद किया सभी मैच निर्वेवाद के सम्पन्न हुई आयोजकों द्वारा सभी व्यवस्थाओं की खिलाड़ियों ने खूब सराहना की क्योंकि मैदान की अनुमति फिलहाल में 12 जून तक की है आयोजकों इसको बढ़ाने के लिए प्रशासन में प्रार्थना पत्र भी दिया हुआ है फिर भी क्योंकि आयोजन में अव्यवस्था न हो आयोजन के द्वारा टीमों के बीच मैच कल से 3 ग्राउण्डों में कराये जायेंगें जिससे अनुमति समय सीमा में मैचों को पूर्ण कराया जा सके

संयोजक यश अग्रवाल ने आज प्रशासन से अपना प्रथम पत्र में जो समय एक से 20 जून तक मांगा था उसकी अनुमति के लिए प्रार्थना की है और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन युवाओं के भविष्य के समर्थन में और उनके प्रोत्साहन हेतु हमारी प्रार्थना स्वीकार करेगा आज के सभी मैच व आने वाले मैचों के लिए खेलो इंडिया समिति ने खेलों के संचालन के लिए संचालन करता शत्रुघ्न तिवारी को हृदय से आभार व धन्यवाद किया

संवाददाता- आशीष वर्मा