कोटा। सीआईबी कोटा मंडल ने उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप सिसोदिया, आरक्षक ओम प्रकाश दुवेश, आरक्षक शीशराम गुर्जर, द्वारा भरतपुर से एक व्यक्ति को श्री भवानी ई-मित्र सेंटर से रेलवे ई-टिकटो का अनाधिकृत व्यापार करते पाया जाने पर पकड़ा। सनी बंसल, उम्र 28 वर्ष, निवासी-गुलाल कुंड, मथुरा गेट, राजस्थान उक्त व्यक्ति द्वारा एक आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर अवैध व्यापार एवं जिसके पास से उपयोग टिकट-48 कीमत-25,740/- रू, 03 लाइव टिकट कीमत 3,645/ रूपये की ई-टिकट जप्त किया गया।
आरोपी से रेलवे आरक्षण ई टिकट बनाने के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर पाया कि उक्त व्यक्ति ग्राहकों से अधिक पैसा लेकर अपनी पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर अपने से अवैध तरीके से रेलवे आरक्षण ई टिकटों का अवैध व्यापार करता है। उक़्त आरोपी के टिकट का विवरण एकत्रित किया गया। गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ भरतपुर को सुपुर्द करने पर पोस्ट द्वारा अपराध क्रमांक 1527/23, धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा क़ायम किया गया।