कोटा 3 जून। नगर विकास न्यास ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देवनारायण विस्तार आवासीय योजना से 8 जेसीबी की सहायता से 350 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया।

नगर विकास न्यास के अतिक्रमण विरोधी दल ने देवनारायण विस्तार योजना में सुबह 7 बजे से कार्यवाही प्रारंभ कर दोपहर 1 बजे तक बड़ी कार्यवाही कर योजना की लगभग 350 बीघा भूमि  पर स्थानीय कृषकों द्वारा पत्थर की कोट करके बाड़े बनाकर किए गए अतिक्रमण को 8 जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। न्यास की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले इन अतिक्रमणकारियों को पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी किंतु इनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए गए। इस कारण नगर विकास न्यास को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि न्यास द्वारा देवनारायण आवासीय विस्तार योजना के रूप में कोटा के वासियों को सस्ती दर पर आवासीय प्लाट उपलब्ध कराने के लिए ग्राम धर्मपुरा में यह योजना विकसित की गई है। यह योजना न्यास द्वारा पूर्व में विकसित की गई देवनारायण पशुपालक सह आवासीय योजना के निकट स्थित है।

कार्यवाही में न्यास के उप सचिव चंदन दुबे, उप सचिव ताहिर मोहम्मद, उप सचिव भावना सिंह, न्यास के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, अधीक्षण अभियंता संदीप नागपाल, अधिशासी अभियंता राजेंद्र राठौड़, कमल मीणा, तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र, रामनिवास मीणा उपस्थित रहे।

जिला पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा नियुक्त 350 पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राम कल्याण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा, हंसराज सिंह, अमर सिंह, पुलिस निरीक्षक अनिल जोशी, बलवीर सिंह, मनोज सिकरवार, मुकेश मीणा, राजेश पाठक, पुष्पेंद्र झांझरिया एवं अतिक्रमण निरोधी दस्ता का जाब्ता मौजूद रहा।