भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले खेलो इंडिया कार्यक्रम दिनांक 5 जून 2023 शाम 4:00 बजे हीरादास स्थित भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में प्रारंभ होने जा रहा है। इस के संदर्भ में भरतपुर की लोकप्रिय सांसद रंजीता कोहली ने आज गोवर्धन गेट स्थित होटल टूरिस्ट काम्पलैक्स में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ऊर्जावान खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने जो युवाओं को एल से जोड़ने के लिए और प्रोत्साहन देने के लिए जो बीड़ा देश हित में उठाया है उसको भरतपुर संसदीय मित्र और बड़ी बहन मथुरा की सांसद और भारत की सर्वप्रिय अभिनेत्री हेमा मालिनी पधार रही है।
उन्होंने भरतपुर के सभी सम्मानित नागरिकों से आह्वान किया कि हिंदुस्तान की ड्रीमगर्ल के स्वागत में सभी भरतपुर संसदीय क्षेत्र के वासी निमंत्रित है और उनसे कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया कार्यक्रम के संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि सभी कार्यकारणी सदस्य सभी पार्षदों सरपंचों से संवाद में है और सभी ने मिलकर सभी पार्षदों और सरपंचों का इस कार्यक्रम में अपनी टीमों को भेजने के लिए आभार प्रकट किया साथ ही साथ यश अग्रवाल ने बताया स्टेडियम के सभी स्टैन्डौं में पानी कि व छाया की पर्याप्त व्यवस्था आयोजकों द्वारा कराई गई है।
और इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि जब हेमा मालिनी स्टैन्डौ के सामने से निकले तो हर स्टैंड के साथ उनकी एक फोटो ली जाये जिसने कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित किया जायेगा और आप सभी आये हुए भरतपुर निवासियों को हेमामालिनी के साथ अपनी फोटो होने का अवसर प्राप्त होगा कार्यक्रमों की सारी गतिविधि भरतपुर के सबसे अनुभवी क्रिकेटर एवं भरतपुर क्रिकेटर संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी द्वारा रखी गई है जिससे इस कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ नियमानुसार आयोजित किया जा सके प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यकारिणी के वरिष्ठ अधिकारी केदारनाथ तिवारी मुकेश सिंगल नरेंद्र सिंगल विष्णु लोहिया उमाशंकर हम्भीर और भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
REPORTER- ASHISH VERMA