भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में खेलो इण्डिया कायर्क्रम के तहत होने वाले क्रिकेट टूनार्मैंट का आयोजन 05 जून शाम 5 बजे से प्रारम्भ होने जा रहा है जिसके पंजीकरण के तहत सभी 65 पाषर्द और 24 सरपंचों को निमंत्रण द्वारा अपनी टीमों को पंजीकृत कराने हेतु होटल टूरिस्ट काम्पलैक्स में सभा आयोजित की गयी थी।
इस दौरान 40 पाषर्दों व 16 ग्राम पंचायतों की टीमों का पंजीकरण पूणर् कराया गया और साथ ही साथ शेष बचे पाषर्दों को और सरपंचों को जो किसी भी निजी कारणवश आज उपस्थिति नहीं हो सके उन्हें विभिन्न माध्यमों के द्वारा सम्पकर् कर खेलों इण्डिया कायर्क्रम में अपनी टीमों का पंजीकरण कराने का निवेदन किया गया।
कायर्क्रम का संचालन खेलो इण्डिया कायर्क्रम के कायर् समिति के वरिष्ठ अधिकारी विष्णु लोहिया जी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को विस्तारित रूप से कायर्क्रम की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को 100000ध्.रूपये व उपविजेता टीम को 51000ध्.रूपये और साथ ही साथ हर मैच के बैस्ट बैटसमैनए बैस्ट बाॅलरए बैस्ट कीपर को भी नगद इनाम दिये जायेंगे।
कायर्क्रम के संयोजक यश अग्रवाल ने सभी उपस्थित पाषर्दों व सरपंचों जिन्होंने कायर्क्रम में अपनी टीमों का पंजीकरण समय पर कराया उनका धन्यवाद किया।
साथ ही साथ जिन पाषर्दों की और सरपंचों की टीमों का पंजीकरण आज नहीं हो पाया है उनसे निवेदन किया कि वह शीघ्र अपनी टीमों का पंजीकरण बी.1ए रंजीत नगरए सनातन धमर् स्कूल के सामने उनके आफिस में अपने प्रतिनिधी द्वारा शीघ्र कराने की कृपा करें।
साथ ही साथ यश अग्रवाल जी ने सभी से निवेदन किया कि इस कायर्क्रम को राजनीतिक दृष्टिकोंण से न देखते हुए युवाओं को खेलने का अवसर देने की सभी पाषर्दों एवं सरपंचों से प्राथर्ना की।
संवाददाता- आशीष वर्मा