आदर्श स्कूल रंजीत नगर में गुरुवार 1 जून से विशेष तौर पर महिलाओं के लिए तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें रंजीत नगर की महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की आयोजक संगीता शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए यह तीन दिवसीय समर कैंप लगाया जाएगा जिसमें की बच्चों के समर कैंप की भाति सांस्कृतिक गतिविधियां नृत्य, गायन प्रतियोगिता नाट्य प्रतियोगिता सिलाई -कढाई प्रतियोगिता कुकिंग की प्रतियोगिता आदिआयोजित किए जाएंगे
आयोजक कविता गोयल ने बताया कि व:अध्यापिका संगीता शर्मा द्वारा व्यक्तिगत निर्माण कौशल तीन दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती बबिता शर्मा जी के द्वारा फीता काटकर किया गया सरस्वती पूजा के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया
प्रथम दिन ग्रुप डिस्कशन ,गायन प्रतियोगिता, इमोजी बनाओ प्रतियोगिता, अक्षर लिखो प्रतियोगिता आदि आयोजित किए गए निर्णायक के तौर पर रंजना नवीन पाराशर ,अंजना सोनी जी, निधि जी उपस्थित रही। कार्यक्रम में ममता , मंजू ,रेनू, प्रभा शर्मा, कल्पना, अर्चना, कल्पना, दिव्या, सिया, साधना गोयल उपस्थित रही। प्रथम दिवस की लकी ड्रा विजेता नेहा जी रही ।मीरा गोयल ने बताया कि इस तरह से महिलाओं के लिए भी समर कैंप आयोजन किए जाने चाहिए