कोटा 31 मई। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत केम्पों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को योजनाओं के गांरटी कार्ड सौंपे तथा जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया।

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सांगोद के ग्राम जालिमपुरा तथा खजूरंना में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत केम्प का निरीक्षण कर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा योजनाओं की जानकारी देकर गांरटी कार्ड सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान का उद्देश्य काश्तकारों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समय पर निराकरण करते हुए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना है ग्रामीणजन इसका अधिक से अधिक लाभ ले। उन्होंने काश्तकारों को आव्हान किया कि राजस्व से संबंधित सभी पुराने मामलों का शिविर के दौरान निराकरण करवाकर गांवों में आपसी भाईचारा बनाये रखकर विकास में भागीदार बने। उन्होंने अभियान में उपस्थित सभी अधिकारियों से विभागवार रूबरू होकर किये जाने वाले कार्यो की जानकारी ली तथा आम नागरिकों की समस्याओं का मौंके पर निराकरण के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने महंगाई राहत केम्प में निरीक्षण कर आमजन को पात्रता के आधार पर किये जा रहे पंजीयन की जानकारी लेकर कहा कि इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 10 विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इससे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। उन्होंने शिविर में सभी पात्र व्यक्तियों को मंहगाई राहत शिविर के गांरटी कार्ड सौंपे। ग्राम जालिमपुरा के दिनेश मीणा को 8 योजनाओं का लाभ तो खजूरंना के रामबिलास को 7 योजनाओं का लाभ मिला। सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह, विकास अधिकारी जेपी मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।