भरतपुर – समाजसेवी संस्था जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही ग्राम विकास जनचेतना यात्रा कार्यक्रम आज भवनपुरा गांव में हुआ ग्राम इकाई अध्यक्ष नवाब सिंह ने इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया इस दौरान ग्राम वासियों ने अपनीसमस्याओं को मुख्य अथिति के समक्ष रखा जिनमें पेयजल की समस्या पानी निकासी की समस्या स्कूल का भवन और शमशान के निर्माण की समस्या मुख्य रूप से ग्राम वासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए गिरधारी तिवारी ने कहा यह बड़े आश्चर्य और दुख की बात है कि विगत साढ़े चार वर्षो से ग्राम वासियों को पेयजल का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर घर जल हर घर नल योजना को भी यहां पर लागू नहीं किया गया है स्थानीय विधायक व मंत्री द्वारा इस गांव के साथ सौतला व्यवहार किया जा रहा है
पूर्व जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि आये दिन अखबारों एवं भाषणों
में तो स्थानीय मंत्री गांव गांव में विद्यालय भवन निर्माण और शमशान निर्माण की बात करते है लेकिन इस गांव में न तो विद्यालय का भवन है और ना ही शमसान है इस गांव में नालियों द्वारा जल निकासी की भी समस्या के कारण ग्रामवासी अत्यंत परेशान हैं पूर्व जिला अध्यक्ष ने शीघ्र ही प्रशासन से मिलकर इन समस्याओं केसमाधान के लिए ग्राम वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है साथ ही जन आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाकर ग्रामवासियों को इन समस्याओं से निजात दिलाने का संकल्प लिया है
उन्होंने स्थानीय विधायक एवं मंत्री के साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल की नाकामी बताते हुए कहा कि मंत्री महोदय केवल अखवार और भाषणों में विकास की बातें करते है धरातल पर कहीं भी विकास दिखाई नहीं देता है सड़कों के नाम पर लीपापोती कर दी गई है।
बरसात पड़ने पर सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो जायेगी। महोदय ने तो अपने कार्यकाल में सिवाय भ्रष्टाचार के और किसी क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित नहीं किया है रीट की चीट हो या अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सबके पेपर आउट कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जनार्दन निश्चित ही इन्हें सबक सिखाएगी
कार्यक्रम में महंत बाबा रामदास, बाबा घमंडी सिंह, बाबू धानेदार, रमेश मुंशी, चत्रो सिंह, रामवीर, रमेश, सुरेश, हरिसिंह, फूलसिंह, रघुवीर सिंह, मुकेश, सुंदर, बॉबी, लक्ष्मण, मानो, राजवीर, पार्षद श्यामसुंदर गौड़, कुलदीप सिंह, मनोज शकरपुर, उमेश शर्मा, कुलदीप पोसवाल, गिरवर, बबलू, अजयवीर, अजय, राजकुमार, जीतेन्द्र सिंह, जतिन चौधरी आदि सैकड़ो ग्रामीण एवं जन सहयोग फाउण्डेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा