भरतपुर 18 मई भगवान श्री जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा की भव्य विशाल रथ यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से निकालने के लिए 25 जून प्रस्तावित है इस रथयात्रा की व्यवस्थाओं के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी के लिए भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मोहन मित्तल के नेतृत्व में इस्कॉन मंदिर श्री धाम वृंदावन में उच्च पदाधिकारी राजा राखल दास कृष्ण कुमार दास एवं मधुसूदन बिहारी दास से मिलकर विचार विमर्श किया प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री महेश चंद सिंघल विष्णु लोहिया महेश सर्राफ राकेश गुप्ता एडवोकेट विनोद मेडिकल मौजूद रहे
महामंत्री महेश चंद सिंघल ने बताया कि इस बार रथयात्रा विशेष आकर्षण के साथ पोदार कॉलेज एसपी ऑफिस के पास इस्कॉन सेंटर भरतपुर से निकाली जाएगी इसमें अनेक झांकी विदेशी भक्तगण नाचते झूमते हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा कृष्णा हरे हरे मधुर कीर्तन करते चलेंगे भरतपुर सेंट्रल प्रभारी मधुसूदन बिहारी दास ने बताया कि उड़ीसा स्थित भगवान जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर बने 40 फुट ऊंचे रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम से रथ की ऊंचाई कम बढ़ती की जा सकती है जो भी भक्तगण जगन्नाथ जी की यात्रा में रस्सी को खींचते हैं वह जन्म मरण की व्याधा से मुक्ति पाते हैं
संवाददाता- आशीष वर्मा