भरतपुर, 28 मई 2023 | रुदावल में भव्य झांकियों के साथ आयोजित भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा को वयोवृद्ध ब्राह्मण पुरोधा एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह एवं शोभायात्रा भव्य कार्यक्रम में भरतपुर से ब्राह्मण समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया | कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि एवं भामाशाह जगदीश चतुर्वेदी (जग्गा), श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर भरतपुर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा मौजूद रहे |
समस्त ब्राह्मण समाज रुदावल द्वारा भव्य कार्यक्रम में भरतपुर से शिरकत करने वाले समाज के सभी प्रतिनिधियों का दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया | शोभा यात्रा कार्यक्रम में भगवान श्री परशुराम, भोले शंकर बाबा, हनुमान जी महाराज, प्रभु श्री राम दरबार आदि की भव्य व शानदार झांकियों ने कार्यक्रम को सुशोभित किया |
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज रुदावल के अध्यक्ष चंद्रशेखर कटारा ने आगन्तुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | शोभायात्रा कार्यक्रम में दर्शकों की अपार भीड़ देखने को मिली | पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके अच्छे कार्यों की प्रशंसा की | श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज रुदावल के अध्यक्ष चंद्रशेखर कटारा एवं उनकी समस्त ब्राह्मण टीम रुदावल द्वारा आयोजित किए जाने वाले भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा के भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |
भरतपुर ब्राह्मण समाज की ओर से इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता देवकीनंदन शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वरदयाल शर्मा, समाजसेवी एवं सारथी महेश चिचाना, उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा आदि अनेक विप्र बंधुओं ने शोभायात्रा कार्यक्रम में भाग लिया |
इसी दिन श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में उच्चैन में आयोजित होने वाले भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी,टेक्नोलॉजी पार्क के डायरेक्टर एवं स्टेट कमिशन स्काउट भरतपुर आलोक शर्मा, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेश पूंछरी सपत्नीक, सर्किल ऑफिसर (पुलिस) अजय शर्मा, ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ नेत्री बबीता शर्मा, रमेश सहारा, पंडित बनवारीलाल शर्मा, बाबूलाल कटारा सहित विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया |
संवाददाता- आशीष वर्मा