बीकानेर 26 मई ! सर्व ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष वत्स द्वारा राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा की आने वाले 2 सालों के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया !
जिसमें बीकानेर के विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ पं.नंदकिशोर पुरोहित पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया !
सर्व ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रभारी श्री विमल पारीक व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एसके जोशी ने बताया कि 28 मई को जोधपुरमें होटल क्वालिटी इन चंद्रा मे एक शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है, जिसमें डॉ नंदकिशोर पुरोहित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूजा शर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ गोपाल राज कल्ला को महासचिव, प्रह्लाद शर्मा को संयुक्त सचिव, नरेश ओझा को सचिव, व जितेंद्र बोहरा को सहसचिवपद की शपथ दिलाई जाएगी !
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर मनोहर दास जी अध्यक्ष सुभाष वत्स अतिथि के रूप में सौरभ राघवेंद्र तथा हस्तीमलसारस्वत होंगे !
कार्यक्रम के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान हेल्पलाइनसेवा भी शुरू की जाएगी जिसमें राजस्थान के 33 जिलों में में रहने वाले सभी ब्राह्मण समाज के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का प्रयास करेगी ब्राह्मण हेल्पलाइन सेवा कार्यक्रम में संपूर्ण भारत से कई ब्राह्मण सभाओं के अधिकारी मौजूद होंगे !