भरतपुर, 24 मई 2023। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने वयोवृद्ध ब्राह्मण पुरोधा एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के सानिध्य में नगर तहसील के गांव पालतू में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित श्री शिव परिवार, मां शेरावाली, श्री राधा कृष्ण जी, श्री खाटू श्यामप्रभु, श्री बजरंगबली जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया।

समस्त ब्राह्मण समाज पालतू द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने वाले समाज के सभी प्रतिनिधियों का साफा, माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की | पूर्व सांसद रामकिशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी लोग किसी देव मूर्ति को घर के मंदिर में लाते हैं तो पूरे विधि विधान से इसकी पूजा की जाती है, इस प्रतिमा में जान डालने की विधि को प्राण प्रतिष्ठा कहते हैं यह मूर्ति को जीवंत करती है जिससे कि यह व्यक्ति की विनती स्वीकार कर सके, प्राण प्रतिष्ठा की यह परंपरा हमारी सांस्कृतिक मान्यता से जुड़ी है कि पूजा मूर्ति की नहीं की जाती, बल्कि दिव्य सत्ता, महत चेतना की जाती है सनातन धर्म में प्रारंभ से ही देव मूर्तियां ईश्वर प्राप्ति के साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधन की भूमिका निभाती रही हैं इष्टदेव की सुंदर सजीले प्रतिमा में भक्त, प्रभु के दर्शन करके परमानंद का अनुभव करता है और धीरे-धीरे हो ईश्वरोन्मुख हो जाता है इसलिए देव प्रतिमा की पूजा से पहले प्राण प्रतिष्ठा की जाती है |

भरतपुर ब्राह्मण समाज की ओर से इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, सेवानिवृत्त थानेदार प्रभुदयाल कटारा, ठेकेदार अनिल शर्मा पीरनगर, उद्योगपति पुष्पेन्द्र लवानियां, समाजसेवी गिर्राज बछामदी, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष ताराचन्द चिचाना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र गौतम, एडवोकेट सुभाषचंद शर्मा, व्यवसायी बिपास पंडित, व्यवसायी मेघश्याम आदि अनेक विप्र बंधुओं ने सम्मेलन में भाग लिया | कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नेमचंद शर्मा ने किया।

संवाददाता- आशीष वर्मा