भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के आखिरी गांव चिकसाना बॉर्डर पर स्थित चिकसाना गांव में भाजपा नेता देवेंद्र चामंड का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गांव निवासी सुजान सिंह ने किया। इस मौके पर गांव के ही रतन सिंह उपसरपंच, महेंद्र सिंह नंबरदार, लाल सिंह डॉक्टर ,राम प्रसाद नेताजी, लाल सिंह हवलदार, राधेश्याम पंडित ,साहब सिंह ,भगवान सिंह धर्म सिंह आदि ग्रामीणों ने भाजपा नेता देवेंद्र चामड़ का माला साफा पहनाकर बारी-बारी से स्वागत सम्मान किया ।

इस मौके पर मौजूद ग्रामीण लोगों और महिलाओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र चामड़ ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और आने वाले समय में जनता इस कांग्रेस सरकार को इसका जवाब मुंह तोड़ देगी और वर्तमान में इस सरकार से जनता त्रस्त है। इस मौके पर देवेंद्र ने सरकार पर जमकर हमला बोला कहां की जनता को गुमराह करने के लिए महंगाई के नाम पर शिविर लगाए जा रहे हैं। महंगाई आज से नहीं है महंगाई पिछले 4 साल से चली आ रही है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पहले साल ही महंगाई कम करने के लिए शिविर लगाने चाहिए थे , पिछले 4 साल से चली आ रही है तब कांग्रेस सरकार ने शिविर क्यों नहीं लगाई जब सरकार का अंतिम समय आ गया है तब महंगाई के नाम पर शिविर लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

अगर यह सरकार राहत देना ही चाहती है तो सबसे पहले पेट्रोल-डीजल पर जनता को राहत दे युवाओं के साथ खिलवाड़ किया युवाओं से रोजगार का वादा किया था युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन उनके साथ खिलवाड़ किया पेपर लीक करा दिए और उनके मास्टरमाइंड अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं सरकार ने छोटे-छोटे कर्मचारियों को पकड़ लिया है इस मामले में बड़े-बड़े मगरमच्छ वह अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।पेपर लीक कांड में पूरी सरकार शामिल है, इन्होंने कितने लोगों के घर बर्बाद किए हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग इसका जवाब इनको देंगे गरीब जनता के साथ उन्होंने धोखा किया है बिजली पर पैसा नहीं बढ़ाने की बात उन्होंने कही थी लेकिन उन्होंने बिजली पर पैसा बढ़ा दिया है ।

इसके अलावा प्रदेश में पीने के पानी की समस्या है लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है कहीं पर पानी की टंकी बना दी तो पाइप लाइन नहीं डाली कहीं पर पानी पाइप लाइन डाल दी हैं तो कहीं पर टंकी नहीं बनाई यह सब चुनाव के नजदीक आते ही इन कामों को करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत पूरी तरह से खराब है कहीं पर गड्ढे तो कहीं पर सड़क नहीं है इस सरकार से जनता उब चुकी है अब तो सरकार के मंत्री विधायक घोटाला करने में लगे हुए हैं। कोई भी काम ढंग से नहीं हो रहा है इस सरकार ने तो मुसलमानों को भी नहीं छोड़ा कब्रिस्तान की जमीन बेच दी

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही सबसे पहले धारा 370 और राम मंदिर का जो मुद्दा काफी वर्षों से चला रहा था उसका मामला भी सुलझाया और अब एक विशाल भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं चल रही हैं जनता को इसका लाभ भी मिल रहा है। इस मौके पर सम्मान समारोह में जय श्रीराम जय श्रीराम के साथ-साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगे