महाराणा प्रताप जयंती पर अजमेर में आयोजित राजपूत समाज के कार्यक्रम में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे जहां उन्होंने राजस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा साथ ही कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री गहलोत जब भी चुनाव आते है, वो कोई न कोई आरक्षण का जिन्न जरूर बोतल से बाहर निकालते है ।

शहर के कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में आयोजित राजपूत समाज के कार्यक्रम में भामाशाहो को राजेंद्र राठौड़ ने सम्मानित किया । इसके बाद मीडिया से बातचीत में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि चुनाव का समय है सरकार आचार संहिता से साढ़े 3 महीने दूर है, इन दिनों में अगर में सारे बोर्डो की गणना करने लग जाऊं तो आंकड़ा कई दर्जनों को पार कर जाएगा, बोर्ड बने उससे पहले उनके एम्स और ऑब्जेक्ट बने, बोर्ड क्या काम करेगा, बोर्ड का कितना बजट होगा, बोर्ड से महाराणा प्रताप के स्मारक कितने बनेंगे, कितने उन पर शोध होंगे इसका कोई प्रारूप होता तो अच्छा लगता ।

बोर्ड में कौन अध्यक्ष होगा, लेकिन बोर्ड बनाने की जो शुरुआत हुई उसके लिए मैं धन्यवाद दूंगा वहीं राठौड़ ने कहा कि जब भी चुनाव आते है, वो कोई न कोई आरक्षण का जिन्न जरूर बोतल से बाहर निकालते है, आज़ अचानक उनको याद आई कि जो ओबीसी का आरक्षण है, इसमें बढ़ोतरी होनी चाहिए, एसटी एससी आरक्षण के जनसंख्या के अनुपात में उन्होंने बढ़ोतरी की, राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में उच्च न्यायलय के आदेश के बाद भी उन्होंने ओबीसी कमीशन का पूरा गठन नहीं किया, ओबीसी की एक बैठक नही ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कल की कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है भ्रष्टाचार बढ़ता है, राजस्थान में पहली बार यूआईडी के डिपार्टमेंट में जिनके वह मंत्री है वहां उन्होंने भ्रष्टाचार के तांडव को देखा, सचिवालय ने नोट उगले, सोना उगले यह पहली बार हुआ, एक ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल का आदमी एक परचेज कमेटी का सदस्य था, यूआईडी में अगर आप पिछले साढ़े साल का हिसाब लेंगे तो मैं समझता हूं 25 हजार करोड़ से अधिक के काम हुए है । स्मार्टफोन से लेकर, आधार कार्ड तक सारी चीजें वहां पर बनी है वहां कितनी घालमेल है, जिसकी अगर जांच हो तो कई बड़े चेहरे निकल कर सामने आएंगे ।

वही राजेंद्र राठौड़ ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक को बात क्या कहूं मुख्यमंत्री जी के खुद के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कहते है ना आर्टिकल 164/2 कहता है कलेक्टिव सुनो, एक मंत्री बोलता है पूरा मंत्रिमंडल बोलता है, उनकी बात सामने आ गई है जिसमे उन्होंने कहा 40 परसेंट नही 40 परसेंट से ज्यादा कमीशन मिल रहा है, हमारी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, उन्होंने पहले यूडी कमिश्नर पर 400 करोड़ का आरोप लगाया था लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि 400 नही 4000 करोड़ है, सरकार के खुद के मंत्री सरकार को प्रमाण पत्र दे रहे तो हम को कुछ कहने की आवश्यकता नहीं