भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को सेवर, कोलीपुरा, फुलवारा एवं इकरन गांवों में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शिकरत कर भागवत पुराण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। 

इस दौरान तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का आयोजकों की ओर से भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जहां उन्होंने कहा कि भरतपुर के सर्वांगिण विकास के लिए वे कटिवद्ध हैं और इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सडकों के विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का ऐसा एक भी गांव नहीं है जहां सडकों का निर्माण अथवा जीर्णोंद्धार का कार्य नहीं कराया गया हो। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में हम सबको मिलकर सहयोग करना होगा। जिससे विकास के कार्यों को ओर अधिक गति मिल सके। उन्होंने कोलीपुरा गांव में आगामी शिक्षा सत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलवाने का विश्वास दिलाया। 

डॉ. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए चम्बल परियोजना एवं जल जीवन मिशन के तहत् कार्य कराये जा रहे हैं और आगामी 2-3 माहों बाद भूमिगत पाइप लाइन बिछाने व उच्च जलाशयों का निर्माण होने के बाद पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिलना प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की समस्या के निराकरण के लिए नये विद्युत सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं। फुलवारा में 132 केवी जीएसएस के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जाटौली रथभान एवं पीपला गांवों में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाये जा चुके हैं तथा बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए पीपला गांव में कन्या महाविद्यालय खुलवाई गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी वर्षों में विकास के और अधिक कार्य कराये जायेंगे। 

इस अवसर पर उनके साथ सेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, कांग्रेस नेता प्रेमसिंह प्रजापत, जाटौली रथभान के सरपंच रनधीर सिंह, इकरन के सरपंच नेमसिंह फौजदार, सेवर के पार्षद प्रतिनिधि लालचन्द सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति थे। 

मंत्री गर्ग ने इकरन गांव में स्व. पतौलाराम एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती पन्नीदेवी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। जहां डॉ. गर्ग का उनके परिवारीजनों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

संवाददाता- आशीष वर्मा