भरतपुर 16 मई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, सडक, पेजजल की उपलब्धता के साथ सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई परियोजनाओं के सुदृढीकरण हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में 2 सिचाई परियोजनाओं के सुदृढीकरण के लिए 5 करोड 55 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत कराये हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी और करीब 20 गांवों में सिचाई के लिए पर्याप्त पानी मुहैया हो सकेगा।
डॉ. गर्ग ने बताया कि होम्स कैनाल जिसका पानी मोतीझील में आकर एकत्रित होता है। इस कैनाल के सुदृढीकरण के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत कराये हैं। राशि स्वीकृत होने के बाद कार्यादेश भी जारी कर दिये हैं। होम्स कैनाल के सुदृढीकरण के बाद आस पास के गांवों के भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होगी और खारे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
इसी प्रकार मुरवारा बांध एवं इसकी कैनालों के सुदृढीकरण के लिए 4 करोड 65 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। करीब 16.5 किलोमीटर लम्बी मुरवारा-मंहगाया कैनाल के सुदृढीकरण का कार्य किया जायेगा। जिसके तहत् कैनाल की झाडियों को साफ करने के अलावा कैनाल के तले में जमी मिट्टी को साफ करने का कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा बांध एवं गेटों की मरम्मत भी कराई जायेगी। इन कार्यों के बाद क्षेत्र के मुरवारा, अड्डा, माढौनी, नगला माली, कंजौली, अड्डी, कसौदा, गिरधरपुर, मंहगाया, बौरई, गोलपुरा, डहरा, नगला करनसिंह, नगला बोहरा, अवार सहित 20 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।
reporter- ashish verma