आज शहीद स्मारक पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के तीन बार के मुख्यमंत्री बाबोसा के नाम से मशहूर भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि, अमर शहीद सुखदेव की जन्म जयंती एवं जनरल करिअप्पा की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर अमर शहीद सुखदेव के बारे में बोलते हुए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि साइमन कमीशन के विरोध में लाठीचार्ज में लाजपत राय के शहीद होने के पश्चात उसका बदला लेने के लिए उसके विरोध में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भारत की नेशनल असेंबली में बम फोड़ा था और इंकलाब जिंदाबाद, और देश की आजादी के नारे लगाए थे और अपनी गिरफ्तारी दी थी, जिसके बाद तीनों को ब्रिटिश सरकार के द्वारा, गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया गया और तीनों को फांसी की सजा दी गई।
तीनों, क्रांतिकारियों, भारत मां के लाल ने अल्पायु में ही हंसते-हंसते अपने प्राण देश के लिए निछावर कर दिए थे, ऐसे माता-पिता, राष्ट्र भक्तों के लिए ब्रजभूमि की ओर से, अमर शहीदों को याद किया गया और उन्हें कोटि-कोटि नमन प्रेषित किया गया। जनरल करिअप्पा के बारे में बोलते हुए पूर्व सैनिक कैप्टन उमराव लाल सैनी एवं पूर्व सूबेदार गंगादत्त यादव ने कहा कि जनरल करिअप्पा भारत के पहले जनरल थे और कश्मीर में जब, आजादी के बाद पाकिस्तान के सैनिक और घुसपैठिए घुस आए थे उस समय जनरल करिअप्पा ने पाकिस्तान के घुसपैठियों और सैनिकों को पाकिस्तान के अंदर दूर तलक धकेल दिया और भारत की सेना लाहौर तक कुछ कब्जा करने और पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार थी लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भारत की सेना को आगे बढ़ने से रोक दिया और यह आजाद भारत की एक बहुत बड़ी गलती रही।
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के तीन बार के मुख्यमंत्री बाबोसा के नाम से मशहूर भैरों सिंह शेखावत के बारे में, बोलते हुए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष यशवंत कुमार गुप्ता ने कहा की भैरों सिंह शेखावत आजाद शत्रु के नाम से मशहूर थे जिन्होंने अंत्योदय योजना चलाई थी जिसे विभिन्न राज्यों में बाद में पूरे भारत में लागू किया गया.
शहीदों से ही देश में तरफ गीता परिवार के जिला अध्यक्ष अश्वनी जावली ने बताया कि भारत की युवा पीढ़ी को हमारे अमर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में राष्ट्रभक्ति का संचार करना चाहिए। भरतपुर के जिला पार्षद जगत सिंह सुंदरावली, ने कहा कि शहीदों के लिए समाज को उनके बलिदान और समर्पण को हमेशा याद रखना चाहिए.
इस मौके पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता, जिला अध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी, गीता परिवार के जिलाध्यक्ष अश्वनी जावली, शहर अध्यक्ष यशवंत कुमार गुप्ता, सूबेदार गंगादत् यादव, सूबेदार सुमेर सिंह, परमानंद सैनी, राधेश्याम शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रजनीश बांगा, भरतपुर के जिला पार्षद जगत सिंह सुंदरावली, थानागाजी के भाजपा नेता महावीर उपाध्याय ब्रजभूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, संरक्षक हरिराम शर्मा, नगर मंत्री, मनोज कुमार शर्मा, एवं दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Reporter- ashish verma