भरतपुर, 13 मई, 2023 | आज नगला परशुराम में समता आन्दोलन की बैठक का वयोवृद्ध जगमोहन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ने बताया कि वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार की व्यवस्थाओं समाज में बढ़ती हुई दूरियां एवं समाप्त होते भाईचारे को लेकर सभी समाजों के शिक्षाविद प्रबुद्धजन चिंतित हैं सभी समाजों के सामने ऐसी क्या विचारधारा लाई जाए? जिससे सभी को उचित सम्मान एवं न्याय प्राप्त हो सके|
इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए समता आंदोलन विशेष विचारधारा लेकर लोगों के सामने उपस्थित हुआ है आरक्षण की सबसे अधिक आवश्यकता पिछड़े एवं उपेक्षितों को है इस हेतु दिनांक 18 मई 2023 सायं 5.30 बजे गिरीश रिसोर्ट भरतपुर में आयोजित होने वाला स्थापना महोत्सव को सफल बनाने के लिए सामान्य वर्ग के मतदाताओं को जागरूक होना पड़ेगा, इसके लिए हम सभी को मिलकर स्थापना महोत्सव में आने के लिए घर-घर संदेश पहुंचाना होगा| बैठक में उपस्थित समतावादी सदस्यों ने एट्रोसिटी एक्ट, पदोन्नति एवं जातिगत आरक्षण का पुरजोर विरोध किया, साथ ही महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया|
इस अवसर पर शुभनेश पाराशर, अशोक कुमार शर्मा, दयाचन्द, लायक राम,भूदेव प्रसाद, सुरेश चन्द, अनिल, राजेश कुमार, हेमंत कुमार, विवेक कुमार, भूमिका, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष जगमोहन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समतावादी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
reporter-ashish verma