भरतपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है पिछले साल भी एक ही दिन दोनों कक्षाओं की रिजल्ट घोषित हुए थे विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सीबीएसई की साइट ही हैंग हो गई इस बार बोर्ड ने मैरिट लिस्ट टॉपर्स एवं डिवीजन घोषित नहीं की है।
भरतपुर जिले से 12वीं में 89.27% स्टूडेंट पास हुए है जबकि पिछले साल से 6.24% कम रहा है पिछले साल का रिजल्ट 95.51% रहा है वही 10वीं में 93.12% स्टूडेंट पास हुए है जो कि पिछले साल से 5.02% कम रहा है पिछले साल का रिजल्ट 98.12% रहा है।
भरतपुर में आनंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नीरज मिश्रा ने बताया कि 12वीं का 95 प्रतिशत और 10वीं का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है 12वीं साइंस के हर्ष गोयल ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए इसी प्रकार 10वीं में आरूष चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
reporter- ashish verma