राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आयोजित महंगाई राहत केम्प में आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने वार्ड नंबर 65 में जवाहर स्कूल में महंगाई राहत कैम्प का उद्घाटन किया और लाभान्वितों को पट्टे एवं गारंटी कार्ड वितरित किये ।

महंगाई राहत कैम्प में निगम अध्यक्ष राठौड ने लाभान्वितों को राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महंगाई राहत शिविर में पार्षद नोरत गुर्जर, पार्षद सर्वेश पारीक, शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पंकज छोटवानी, भंवर सिंह राठौड़, निमेश चौहान, विश्राम चौधरी, सम्राट, गणेश चौहान, कमल बैरवा, निर्मल पारीक, विश्वेष पारीक, विकास खारोल, युनुस शेख, हेमसिंह, भवानी धाभाई, घनश्याम पंचौली, विकास चौहान, अशोक दौराया, राधेश्याम पंवार, सुरेश राठौड़, आरिफ खान, नरेश सोलिवाल, सुमीत मित्तल आदि ने महंगाई राहत केम्प में आमजन का सहयोग किया।