भरतपुर 11 मई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को नगर विकास न्यास के सभागार में शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये और कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखें।

डॉ. गर्ग ने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पट्टे जारी करने की लम्बित पत्रावलियों का सकारात्मक सोच एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारण करें ताकि आवेदकों को समय पर आवासीय पट्टे प्राप्त हो सकें। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिये कि जिन कॉलोनियों में सडकों का निर्माण किया गया है और वहां 25-30 मीटर की सडकें और बननी हैं उनका शीघ्र निर्माण करायें। उन्होंने न्यास व निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि शहर की सभी कॉलोनियों व बस्तियों का सर्वे कर शेष रही सडकों की सूची तैयार कर उपलब्ध करायें।

डॉ. गर्ग ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि बजट में स्वीकृत 50 किलोमीटर की सडकों के निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरु करायें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर सतत् निगरानी रखें और जहां कहीं पेयजल सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तत्काल निराकरण करायें अथवा टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करायें।

इस बैठक में प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ओपी किरार, जन स्वा.अभि. विभाग के सहायक अभियन्ता मनोज पाराशर, हरीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा