भरतपुर, 7 मई | भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा स्कूली विधार्थियो में वित्तीय साक्षरता के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिये अखिल भारतीय स्तरीय प्रतिभागिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जा रहा हैं।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भूपेन्द्र जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय राजकीय विद्यालयों की कक्षा आठवीं, नौवीं एवं दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगित ब्लॉक, जिला,राज्य, जोन एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिये जायेंगे तथा इस प्रतियोगिता में दो-दो विद्यार्थियों की एक टीम भाग लेगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिताओं के लिये जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिनमें किशन लाल जोशी राउमावि, डीग एवं मास्टर आदित्येन्द्र राउमावि भरतपुर में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कमशः 5 हजार, 4 हजार व 3 हजार रुपये की राशि से पुरुस्कृत किया जायेगा तथा ब्लॉकस्तर की विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें सकेगी।
उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता टीमों को क्रमशः 10 हजार, 7 हजार 500 एवं 5 हजार रूपये पुरस्कार दिये जायेगें तथा इस प्रतियोगिता के लिये भारतीय रिर्जव बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी एंव अग्रणी जिला प्रबंधक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संवाददाता- आशीष वर्मा