सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ का आयोजन शहर के विभिन्न मैदानों पर आगामी 13 से 21 मई तक किया जाएगा, इस खेल महाकुंभ में पहली बार रिकॉर्ड 13 खेलों के आयोजन को शामिल किया गया है पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित इन खेलों के लिए अजमेर जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगें।

नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित इस नौ दिवसीय खेल महाकुंभ में कबड्डी वॉलीबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, हॉकी राइफल, शूटिंग, बास्केटबॉल, कुश्ती, टेनिस, साइकिलिंग, मैराथन दौड़, कराटे एवं तीरंदाजी खेलों को शामिल किया गया है। आयोजन समिति के प्रमुख महापौर श्रीमती बृजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन एवं आयुक्त सुशील कुमार ने खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला अवसर है जब अजमेर में इतने बड़े सर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है इन खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कारों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

उपमहापौर जैन ने बताया कि अधिकांश खेल प्रतियोगिताएं चंद्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम, पटेल इनडोर स्टेडियम, पटेल स्टेडियम, करणी स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज, हिल्व्यू टेनिस अकादमी, राजपूत हॉस्टल में आयोजित किए जाएंगे इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु सभी खेलों के विशेषज्ञ प्रशिक्षक एवं पूर्व खिलाड़ियों को शामिल करते हुए उनकी सेवाएं ली जाएगी।

महापौर हाडा ने बताया कि 13 से 16 मई तक आयोजित प्रतिस्पर्धा ओके विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा यह समारोह तारागढ़ रोड स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर 16 मई को सायं कालीन सत्र में आयोजित किया जाएगा। इन में खेल में स्पर्धाओं में सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति एवं क्रीड़ा भारती का भी सहयोग रहेगा । निगम आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है इनमें अनेक पार्षद एवं नगर निगम के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।

तीरंदाजी प्रतियोगिता आज से 

उपमहापौर जैन के अनुसार पूर्व निर्धारित तीरंदाजी प्रतियोगिता लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स अकैडमी पर 7 और 8 मई को आयोजित की जा रही है, इस स्पर्धा में 150 से भी अधिक पुरुष एवं महिला तीरंदाज भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को प्रातः 9:30 बजे किया गया ।